उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

G20 summit 2023 : मेहमानों का स्वागत करेगा G20 चौराहा, सेल्फी प्वाइंट पर लाेगाें का ध्यान खींच रहीं सतरंगी छतरियां - आगरा न्यूज

आगरा में अगले महीने हाेने वाले G20 शिखर सम्मेलन (G20 summit 2023) की तैयारियां जाेराें पर हैं. वीवीआईपी रूटों पर वॉल पेंटिंग कराई जा रही है. खास अंदाज में मेहमानाें के स्वागत की तैयारियां चल रहीं हैं. शहर के काेने-काेने काे चमकाया जा रहा है.

आगरा में G20 शिखर सम्मेलन में मेहमानाें का स्वागत खास अंदाज में किया जाएगा.
आगरा में G20 शिखर सम्मेलन में मेहमानाें का स्वागत खास अंदाज में किया जाएगा.

By

Published : Jan 31, 2023, 4:44 PM IST

आगरा में G20 शिखर सम्मेलन में मेहमानाें का स्वागत खास अंदाज में किया जाएगा.

आगरा :आगरा में फरवरी में G20 शिखर सम्मेलन हाेना है. इसे लेकर तेजी से तैयारियां चल रहीं हैं. फूल सैय्यद चौराहे का नाम G20 चौराहा कर दिया गया है. यहां पर तेजी से सौंदर्यीकरण कराया जा रहा है. वीवीआईपी रूटों पर वॉल पेंटिंग भी कराई जा रही है. सड़कें चमकाई जा रहीं हैं. मेहमानों के स्वागत को यादगार बनाने के लिए तेजी से काम कराए जा रहे हैं. फतेहाबाद रोड स्थित आई लव आगरा सेल्फी प्वाइंट लाेगाें का ध्यान खींच रहा है. यहां पर सतरंगी छतरियां हवा में लहरा रहीं हैं. लाेग यहां पहुंचकर फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कर रहे हैं.

आगरा में G20 शिखर सम्मेलन में मेहमानाें का स्वागत खास अंदाज में किया जाएगा.

विजिटर पंकज ने बताया कि पहले यहां यह सब नहीं था. अब आई लव आगरा सेल्फी प्वाॅइंट बहुत सुदंर हो गया है. यहां पर काफी संख्या में लाेग पहुंच रहे हैं. विजिटर अनुज ने बताया कि यहां पर अब काफी हरियाली हो गई है. पौधे भी लगा दिए गए हैं. यहां पर सतरंगी छतरियां हवा में टांगी गईं हैं. यहां पर आना काफी अच्छा लगता है.

विजिटर अदनाम हुसैन ने बताया कि जिले में इस समय जाे कार्य कराए जा रहे हैं वे काफी अच्छे हैं. यह हरियाली और विकास कार्य आगे भी जारी रहने चाहिए. स्थानीय निवासी हरिओम राजपूत ने बताया कि कुछ समय पहले तक फतेहाबाद रोड ऐसा नहीं था. अब पेंटिंग के साथ पौधे भी लगाए गए हैं. ये काफी बेहतर लग रहे हैं. ताजमहल और अन्य स्मारक के चलते हर दिन हजारों की संख्या में पर्यटक आते हैं. इसलिए मेरा मानना है कि केवल फतेहाबाद राेड ही नहीं बल्कि पूरा शहर इसी तरह चमकते रहना चाहिए.

होटल संचालक सुनील दुबे ने बताया कि ताजनगरी हमेशा अतिथि देवो भव की भूमिका में रहा है. जो भी यहां पर आया है, उसका भव्य स्वागत किया गया है. सरकार और जिला प्रशासन G 20 की तैयारियों में लगा हुआ है. एक चौराहे का नाम G 20 चौराहा कर दिया गया है. यह चौराहा काफी सुंदर है. वीवीआईपी रूट पर वाॅल पेटिंग कराई जा रही है. यह भारतीय कला, संस्कृति और इतिहास को बयां कर रही है. शहर में जो माहौल बन रहा है. उससे ऐसा लग रहा है कि G 20 शिखर सम्मेलन त्योहार के रूप में मनाया जा जाएगा. मेहमान यहां आएंगे. वे यहां की कला, संस्कृति और इतिहास को जानेंगे.

यह भी पढ़ें :सीएम के दूत ने टटोली तैयारियों की नब्ज, VVIP रूट पर दिखेगी महिला सशक्तिकरण की झलक

ABOUT THE AUTHOR

...view details