आगरा :सूबे के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ आज जिले में आ रहे हैं. सीएम शहर में हाेने वाली G20 शिखर सम्मेलन की तैयारियाें काे परखेंगे. इसके अलावा अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे. इसके साथ ही यूपी मेट्रो रेल कारपोरेशन के आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट के भूमिगत स्टेशन और ट्रैक की खुदाई कार्य का शुभारंभ भी करेंगे. वहीं दूसरी ओर सपा मुखिया पूर्व सीएम अखिलेश यादव भी शहर में मौजूद रहेंगे. वे फतेहाबाद रोड स्थित एक होटल में शादी समारोह में हिस्सा लेंगे. इसके बाद सड़क मार्ग से मैनपुरी जाएंगे. वहां से वह लखनऊ के लिए रवाना हाेंगे.
G20 summit 2023 : आज आगरा आएंगे सीएम योगी आदित्यनाथ और सपा मुखिया अखिलेश यादव, इन कार्यक्रमाें में होंगे शामिल
यूपी के सीएम याेगी आदित्यनाथ आज आगरा आएंगे. वह यहां पर G20 शिखर सम्मेलन की तैयारियाें का जायजा लेंगे. इसके अलावा सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी शहर में हाेने वाले एक वैवाहिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.
बता दें कि इस साल G20 शिखर सम्मेलन के अध्यक्ष पीएम मोदी हैं. इस कारण G20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी भारत कर रहा है. G20 शिखर सम्मेलन के तहत साल भर देश के अलग-अलग शहरों में बैठकें होनी हैं. जहां पर G20 देशों से आए मेहमान चर्चा और मंथन करेंगे. यूपी की बात करें तो सबसे पहले ताजनगरी में G20 देशों के मेहमानों की 11 और 12 फरवरी को बैठकें होनी प्रस्तावित हैं. इसके चलते G20 देशों के प्रतिनिधि 10 फरवरी की रात तक आगरा आ जाएंगे. 11 फरवरी को महिला सशक्तीकरण कार्यक्रम में भाग लेंगे. इसके लिए पांच सितारा होटल में सारी व्यवस्थाएं की गईं हैं.
डेढ़ घंटे आगरा में रहेंगे सीएम :सीएम योगी रविवार की दोपहर करीब 3:15 बजे विशेष वायुयान से आगरा खेरिया एयरपोर्ट पहुंचेंगे. वहां से सीएम योगी वीवीआईपी रूट की G20 की तैयारियां देखेंगे. इसके बाद दोपहर 3:30 बजे यूपी मेट्रो रेल कारपोरेशन के आगरा किला के पास रामलीला मैदान में बनाए जा रहे आगरा मेट्रो के भूमिगत स्टेशन के लिए टनल बोरिंग मशीन (टीबीएम) के माध्यम से खुदाई कार्य का शुभारंभ करेंगे. यहां करीब 25 मिनट तक सीएम रुकेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री सर्किट हाउस में G20 की तैयारियों की समीक्षा करेंगे. सीएम उन होटलों का भी भ्रमण कर सकते हैं, जहां G20 देशों के मेहमान रुकेंगे. रविवार की शाम 4:45 बजे सीएम लखनऊ के लिए रवाना हाे जाएंगे.
सवा घंटे रहेंगे अखिलेश यादव : सपा मुखिया अखिलेश यादव लखनऊ से सुबह 10:30 बजे वायुयान से आगरा के लिए रवाना होंगे. वे सुबह करीब 11:15 बजे खेरिया एयरपोर्ट पहुंचेंगे. वहां से करीब 12 बजे फतेहाबाद रोड स्थित जेपी होटल में आयोजित शादी समारोह में शामिल होंगे. वे वहां पर वर-वधू को आशीर्वाद देंगे. इसके बाद दोपहर करीब 12:30 बजे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे से मैनपुरी पहुंचेंगे. वहां एक अन्य शादी समारोह में हिस्सा लेंगे. इसके बाद लखनऊ के लिए रवाना हाे जाएंगे.
यह भी पढ़ें :मेहमानों का स्वागत करेगा G20 चौराहा, सेल्फी प्वाइंट पर लाेगाें का ध्यान खींच रहीं सतरंगी छतरियां