उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा से होगी G-20 शिखर सम्मेलन बैठक की शुरुआत, वीवीआईपी रूट पर एक ही रंग में दिखेगा बाजार - Agra latest news

आगरा में G-20 देश के प्रतिनिधियों की बैठक को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. इसके तहत वीवीआईपी रूट की दुकानें, प्रतिष्ठान और भवन चमकाए जा रहे हैं. वहीं, दुकानदारों का कहना है कि यह उनकी जेब पर खर्त बढ़ा रहा है.

etv bharat
G-20 शिखर सम्मेलन

By

Published : Jan 10, 2023, 9:21 AM IST

आगार में गेरुआ रंग से सजायी जा रही सड़कें और दुकानें

आगराःइस बार भारत G-20 शिखर सम्मेलन (G-20 Summit) की मेजबानी कर रहा है. G-20 के तहत साल भर अलग-अलग शहरों में बैठकें होनी हैं, जिसमें G-20 देशों से आए मेहमान चर्चा और मंथन करेंगे. यूपी की बात करें तो राजधानी लखनऊ, वाराणसी, नोएडा और आगरा में G-20 की बैठकें होंगी. इसको लेकर सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि विदेशी मेहमान सुखद और यादगार अनुभव लेकर अपने देश जाएं. विदेशी मेहमान यूपी की मेहमाननवाजी याद रखें. आगरा में तेजी से G-20 की बैठक की तैयारियां चल रही हैं. विदेशी मेहमानों के स्वागत में वीवीआईपी रूट की दुकानें, प्रतिष्ठान और भवन चमकाए जा रहे हैं.

खेरिया एयरपोर्ट के अर्जुन नगर गेट से फतेहाबाद रोड स्थित अमर होटल तक वीवीआईपी रूट पर दीवारें, दुकानें और भवन गेरूआ (टेराकोटा) रंग में नजर आएंगे. व्यापारियों का कहना है कि दुकान और प्रतिष्ठानों पर रंगाई और बोर्ड बनाने का खर्चा आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) ने उन पर डाल दिया है. इसका विरोध किया, तो नोटिस के नाम पर धमकाया जा रहा है. इसके साथ ही फतेहाबाद रोड स्थित अमर होटल से शिल्पग्राम से आगे स्थित अमर विलास होटल तक दीवारें और गेट गेरूआ रंग के होंगे. होटल और रेस्टोरेंट का रंग सफेद या क्रीम रंग में नजर आएंगे. होटल और रेस्टोरेंट संचालकों ने गेरुआ रंग पर एतराज जताया था. होटल संचालकों का तर्क है कि, गेरूआ रंग से भवन पुराने लगेंगे.

आगरा से होगी G-20 की बैठकों की शुरुआत
बता दें कि यूपी में G-20 की बैठकों की शुरुआत आगरा से होनी है. आगरा में 9 और 10 फरवरी को G-20 देशों के प्रतिनिधियों की बैठक प्रस्तावित है. इसके चलते आगरा में आठ फरवरी से 11 फरवरी तक तीन होटल बुक कर दिए हैं. बैठक में विदेशी मेहमान के साथ ही केंद्र और यूपी सरकार के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. G-20 की बैठक को लेकर ताज नगरी में तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. पहले टेराकोटा का कलर किया गया था. फाइनल G-20 बैठक में शामिल होने वाले मेहमानों के स्वागत में वीवीआईपी रूट एयरपोर्ट से लेकर फतेहाबाद रोड, पुरानी मंडी, यमुना किनारा, एमजी रोड नए कलेवर और एक रंग के नजर आने को लेकर अधिकारियों ने दुकानदार, व्यापारी, होटल संचालक और रेस्टोरेंट संचालकों के साथ बैठक की. इसमें अधिकारियों ने वीवीआईपी रूट और बाजारों में दुकान, दीवार और प्रतिष्ठानों का रंग गेरूआ (टेराकोटा) करने के निर्देश दिए, जिसका विरोध हुआ.

डोनाल्ड ट्रंप के आने पर आगरा को दुल्हन की तरह सजाया गया था
व्यापारियों ने बाजार की दुकानों का गेरुआ रंग करने को लेकर परहेज किया है. कहा कि, गेरुआ रंग देखने में अच्छा नहीं लगता, तो अधिकारी बैकफुट पर आ गए हैं. फरवरी-2020 में तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ताजनगरी आए थे, तब ताजनगरी को दुल्हन की तरह सजाया गया था. डोनाल्ड ट्रंप के स्वागत में वीवीआईपी रूट पर दीवारें, दुकानें और प्रतिष्ठानों को गेरुआ रंग से रंगया गया था. अर्जुननगर बाजार के दुकानदार रंजन दुबे ने बताया कि, एडीए अधिकारियों ने आदेश पर दुकान और बोर्ड का रंग गेरुआ करना है. इसमें करीब 2500 से 3000 रुपये का खर्चा जेब पर पड़ रहा है. अर्जुन नगर बाजार के दुकानदार लखन कुमार का कहना है कि अपनी जेब से दुकान पर कलर कराइए. इसका विरोध किया तो एडीए के अधिकारी ने नोटिस देने और दो दिन दुकान बंद रखने की धमकी दी है. तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आने पर दुकानदारों ने अपनी जेब से लाखों रुपये से कलर और बोर्ड बनवाए थे. उस समय भी एक रुपये दुकानदारों को नहीं मिले हैं.

पहले आया था 5 लाख रुपये का खर्चा
अर्जुन नगर बाजार कमेटी के अध्यक्ष राजीव यादव ने बताया कि, अधिकारियों के कहने पर डोनाल्ड ट्रंप के समय पर भी दुकानों और बोर्ड का रंग बदल गया था. जिसमें करीब पांच लाख रुपए का खर्चा हुआ था. विभाग से एक भी रुपया अभी तक नहीं मिला है. इस बार फिर अधिकारी गेरुआ रंग करवा रहे हैं. मजबूरन दुकानदार अपने खर्चे पर यह रंग करवा रहे हैं. होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कुमार चौहान ने बताया कि, होटल के गेरुआ कलर को लेकर एडीए उपाध्यक्ष से मिले और उन्हें बताया था कि, गेरुआ रंग डार्क होता है, जिससे होटल पुराने लगेंगे. इस पर उन्होंने हमारी बात मान ली है. अब फतेहाबाद रोड अमर होटल से शिल्पग्राम स्थित अमर विलास होटल तक दीवारें और गेट ही सिर्फ गेरुआ रंग के रखेंगे. बाकी के होटल सफेद रंग या क्रीम कलर के ही रहेंगे.

एडीए के उपाध्यक्ष चर्चित गौड़ का कहना है कि, वीवीआईपी रूट पर एकरूपता लाने के लिए बाजारों की दुकानें और भवनों पर टेराकोटा कलर कराया जा रहा है. दुकानों और प्रतिष्ठानों पर एक बोर्ड भी एक कलर का लगाया जाएगा. इस बारे में दुकानदार और बाजार समिति के पदाधिकारियों से बातचीत हो गई है. उन्हें अपने खर्चे पर यह काम करना है.

इन सड़कों की बदलेगी सूरत
खेरिया हवाई अड्डे से अजीत नगर गेट तक, ईदगाह से फतेहाबाद रोड आई लव सेल्फी प्वाइंट तक, आई लव सेल्फी प्वाइंट से शिल्पग्राम तक, शिल्पग्राम से ताजमहल के पूर्वी गेट तक, ताजमहल के पश्चिमी गेट से पुरानी मंडी चौराहा तक, प्रतापपुरा से भगवान टॉकीज तक एमजी रोड पर, आई लव सेल्फी प्वाइंट से रमाडा होटल मोड़ तक, आगरा किला से यमुना किनारा रोड वॉटरवर्क्स तक गई थी. इसलिए नए रंग में क्रीम, कत्थई और सफेद के विकल्प पर सहमति बनी है. बाजार की एकरूपता के खर्च को लेकर असमंजस बना हुआ है. व्यापारियों को खुद की जेब से दुकानें रंगने का डर सता रहा है.

पढ़ेंः G-20 Summit : वीवीआईपी रूट, ताज और किला से नगर निगम ने भगाएगा बंदर-गोवंश

ABOUT THE AUTHOR

...view details