उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नम आंखों से दी गई आगरा के लाल को अंतिम विदाई - अंतिम विदाई

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में नौ सेना के जवान की अंतिम यात्रा निकाली गई. इस दौरान हजारों लोगों ने नम आंखों से जवान को अंतिम विदाई दी.

etv bharat
नौ सेना के जवान को दी गई अंतिम विदाई.

By

Published : Feb 10, 2020, 11:29 PM IST

आगरा:ग्वालियर रोड स्थित मुबारकपुर गांव के रहने वाले भारतीय नौ सेना के जवान प्रवेन्द्र का शव उनके गांव पहुंचा. उनका शव जैसे ही गांव पहुंचा, तो अंतिम दर्शन के लिए हजारों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. सभी ने नम आंखों के साथ जवान के शव को अंतिम विदाई दी.

सेना के जवान को दी गई अंतिम विदाई.

बता दें कि विशाखापत्तनम पोर्ट से अंडमान पोर्ट जाते समय हुए हादसे में नौ सेना के जवान प्रवेन्द्र कुमार की मौत हो गई थी. उनकी पार्थिव शरीर गांव पहुंचा. इस दौरान रास्ते में इंडियन ग्रेट संस्था के सदस्यों ने तिरंगा यात्रा निकालकर शहीद को श्रद्धांजलि दी. शहीद के पार्थिव शरीर को 29 पैरा इंडियन आर्मी के जवानों ने सलामी दी. इस दौरान भाजपा सांसद राजकुमार चाहर, राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह, पूर्व विधायक डॉक्टर राजेन्द्र सिंह, विधायक जितेंद्र वर्मा ने भी शहीद के परिवार को श्रद्धांजलि अर्पित की.

इसे भी पढ़ें-औरैया: दुल्हन ने शादी से किया इनकार, दूल्हे को लेकर वापस लौटी बारात

ABOUT THE AUTHOR

...view details