आगराःजिले के थाना शाहगंज स्थित केदार नगर में न्यू ईयर की पार्टी के बहाने बुलाकर दो दोस्तों ने अपने ही एक दोस्त का चाकू से गला रेत दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गये. सूचना मिलते ही युवक के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे. जिसके बाद युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां युवक की हालत गंभीर बनी हुई है.
पार्टी के बहाने बुलाकर युवक पर जानलेवा हमला, आरोपी फरार - young man throat strangled in agra
आगरा के शाहगंज थाना क्षेत्र के केदार नगर में न्यू ईयर पार्टी के बहाने बुलाकर युवक पर जानलेवा हमले का मामला सामने आया है. युवक पर हमले का आरोप उसके दो दोस्तों पर ही है.
दोस्तों ने किया जानलेवा हमला
आगरा जिले के थाना शाहगंज स्थित केदार नगर में न्यू ईयर की पार्टी के बहाने बुलाकर दोस्तों ने एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया. आरोपियों ने युवक की चाकू से गला रेत दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. चाकू से युवक का गला रेतने के बाद आरोपी उसे मरणासन्न हालत में छोड़कर फरार हो गये.
क्या है पूरा मामला
ललित कुमार ने बताया कि सनी के दो दोस्त जतिन भोजवानी और दीपक रतलानी ने फोन कर उसे न्यू ईयर पार्टी के बहाने थाना शाहगंज स्थित कृष्णा मंदिर के पास बुलाया. जब सनी वहां पहुंचा, तो उसके दोनों दोस्तों ने चाकू से हमला कर दिया.
आरोपियों की तलाश जारी
एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि फरार चल रहे दोनों आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास तेज कर दिए गये हैं. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ 307 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. एसएसपी का कहा जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.