आगरा: जिले की खेरागढ़ तहसील क्षेत्र में बीते बुधवार की शाम को एक युवक का शव बरामद किया गया था. इस मामले का आगरा पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि युवक को साथियों ने ही सात हजार रुपये के लिए मौत के घाट उतार दिया था. यही नहीं शव को सैंया क्षेत्र में फेंक दिया था. पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ लिया है.
बीते बुधवार शाम को थाना सैंया क्षेत्र के लादूखेड़ा रोड़ स्थित दरदरी के निकट खेतों के पीछे झाड़ियों से एक अज्ञात युवक का शव मिला था. शव की शिनाख्त अंकित (20) पुत्र विनोद निवासी मेडू के रूप में हुई, जो थाना जगदीशपुरा क्षेत्र में किराये के मकान में रहता था और पंद्रह मई की शाम से गायब था.
इसे भी पढ़ेंःगुड्डू मसूद से मिलने जेल पहुंचे आजम खान, बोले-नाराज होने के लिए आधार चाहिए, मैं निराधार हूं
पुलिस ने बताया है कि आकाश उर्फ कातीया पुत्र छेदीलाल, वंशी पुत्र रूप सिंह निवासी सीताराम की बगीची, थाना जगदीशपुरा एक जूता फैक्ट्री में कार्य करते हैं. जूता फैक्ट्री के मालिक राहुल हर रविवार को काम करने वालों का एक सप्ताह का हिसाब करता है. 15 मई को राहुल ने वंशी को फैक्ट्री में काम करने वाली एक महिला को सात हजार रुपये देने के लिए दिए.