आगरा: जिले के सिकंदरा पुलिस ने गांव लखनपुर के पास सरेराह एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या का बुधवार को खुलासा कर दिया. पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उधारी की रकम नहीं देने पर दोस्तों का व्यक्ति से विवाद हुआ था. इस पर चारों ने इसकी गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए. पुलिस ने छानबीन कर बुधवार को हत्याकांड का खुलासा करके आरोपियों को जेल भेज दिया.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी - पुलिस ने सोमवार को लखनपुर में हुई एक व्यक्ति की हत्या का किया खुलासा
- उधार का पैसा नहीं चुकाने पर चार दोस्तों ने गोली मारकर की थी हत्या
- पुलिस ने चारों आरोपियों को किया गिरफ्तार
सोमवार शाम करीब सात बजे गांव लखनपुर के पास एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या करके आरोपी फरार हो गए थे. पुलिस ने मौके पर प्रत्यक्षदर्शियों से बात की. मंगलवार को मृतक की शिनाख्त आंनद नगर, खतैना (जगदीशपुरा) निवासी उत्तम चंद के रूप में हुई. उत्तम चंद एक जूता फैक्ट्री में काम करता था. मृतक के पुत्र ने सिकंदरा थाने में नरायण सिंह और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. इस पर पुलिस ने छानबीन शुरू की और चार आरोपी गिरफ्तार कर लिया.
हत्या से पहले की दारू पार्टी
एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि, पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त नरायण सिंह और महेंद्र ने खुलासा किया कि, मृतक उत्तम चंद ने उनसे काफी पैसा उधार लिया था. दोस्ती के चलते उसे पैसे उधार दिए थे. मगर, जब भी उधारी की रकम मांगते तो वह टाल मटोल करता. जिसके बाद उसकी हत्या की योजना बनाई गई. जिसके तहत आरोपियों ने 7 सितम्बर को उसे बुलाया और फिर उसे अमरपुरा में ठेका पर शराब पिलाई. इसके बाद आरोपियों ने उत्तम चंद को जीतू के जीजा महेंद्र सिंह निवासी लखनपुर के घर ले गए. वहां पर भी उसे शराब पिलाई. जहां से उत्तम चंद नशे की हालत में पैदल घर जाने के निकल पड़ा. इस दौरान रास्ते में सुनसान जगह पर आरोपियों ने उसकी कनपटी पर गोली मार दी और वहां से फरार हो गए. पुलिस ने हत्याकांड में उपयोग किया गया तमंचा भी बरामद कर लिया है.