आगरा : जिले के एत्मादुद्दौला क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है. आरोप है कि सोमवार रात को प्रकाश नगर निवासी आदिल को उसके ही दोस्त ने उसे गोली मार दी. गोली आदिल के गले में लगी थी. यही नहीं, कहा ये भी जा रहा है कि गोली मारने वाले युवक के द्वारा ही घायल को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया और उसने ही मामले की सूचना पुलिस को दी. दूसरी तरफ मंगलवार तड़के घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई.
इलाज के दौरान हुई युवक की मौत
दरअसल, जिले के एत्मादुद्दौला क्षेत्र के घाट बजरिया पर प्रकाश नगर निवासी आदिल पुत्र जब्बार को सोमवार देर रात गोली लग गई. जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. परिजनों के अनुसार आदिल बजरिया तिराहे के पास गया था, जहां पर उसे किसी ने गोली मार दी. जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया और मामले की सूचना पुलिस को दी गई. गोली आदिल की गर्दन में फंस गई थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने तिराहे पर हुए गोली कांड में शामिल आरोपी का हुलिया जानने के लिए लोगों से पूछताछ की. लेकिन किसी भी व्यक्ति ने गोली चलने की आवाज सुनने से साफ इनकार कर दिया. लोगों का कहना था कि बाजार में गोली चलती तो चारों तरफ अफरा-तफरी मच जाती, लेकिन ऐसा यहां कुछ भी नहीं हुआ.