आगरा: थाना खेड़ा राठौर क्षेत्र के एक गांव में एक युवक ने पत्नी से प्रेम संबंधों को लेकर अपने ही दोस्त को शराब पिलाकर मार डाला. हत्या करने के बाद उसके शव को गांव के ही पास सड़क किनारे गड्ढा खोदकर दफना दिया. शुक्रवार को पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा कर शव बरामद कर लिया. इसके साथ ही आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया.
गांव धांधूपुरा निवासी नवल सिंह ने 4 अप्रैल को थाना खेड़ा राठौर में शिकायत की थी. जिसमें बताया कि 30 मार्च की दोपहर से उसके चाचा छोटेलाल घर से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए हैं. काफी तलाश के बाद भी उनका कोई अता-पता नहीं लग रहा है. पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी.
पुलिस टीम ने जांच में लापता युवक छोटेलाल की हत्या होने की बात सामने आई. इस पर पुलिस ने छोटेलाल की हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. थाना प्रभारी रोहिताश सिंह ने पुलिस टीम के साथ टेक्निकल सपोर्ट के माध्यम से आरोपी देवेंद्र निवासी धांधूपुरा को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसकी निशानदेही पर मृतक छोटेलाल का शव गांव के ही पास बीहड़ किनारे गड्ढे से बरामद कर लिया. इसके साथ ही पुलिस ने हत्या में प्रयोग किया गया लकड़ी का डंडा एवं कपड़ा भी बरामद कर लिया. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.