आगरा:ताजनगरी आगरा में शुक्रवार दिन भर बादल छाए रहे. वहीं, रात में मौसम में आए बदलाव के चलते रात में बूंदाबांदी भी हुई. शनिवार सुबह साढ़े 8 बजे तक आसमान में कहीं भी सूर्य नजर नहीं आया. बूंदाबांदी के साथ हल्की हवा चलने से तापमान में गिरावट आई. जिससे ठंड बढ़ गई. वहीं, मौसम में आए बदलाव से प्रदूषण में बढ़ोतरी भी हुई. ताजनगरी का एक्यूआई 295 रहा. यानी आगरा की हवा स्थिति खराब रही. यदि बारिश होती है तो आगरा की पॉल्यूटेड हवा में सुधार होगा.
शुक्रवार सुबह मौसम ने करवट ली. जिससे आसमान में बादल छाए रहे. सूरज और बादलों के बीच लुकाछिपी का खेल दोपहर तक चलता रहा. वहीं, आसमान में धुंध छाई रही. जिससे दृश्यता भी कम हुई. तापमान अधिकतम 24.9 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 15.8 डिग्री सेल्सियस रहा. इसके साथ ही शुक्रवार शाम, रात और शनिवार सुबह बूंदाबांदी हुई. हल्की हवा भी चली. मौसम विभाग के पूर्वानुमान मुताबिक, अगले 3 दिन तक आसमान में धुंध रहेगी.
पॉल्यूशन रहा हाई, हवा खराब