आगरा: ताजनगरी में शुक्रवार का पूरा दिन सर्द भरा रहा. सर्द हवाओं के चलने से आगरा का पारा और गिर गया. दिन में आगरा का तापमान सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस नीचे आ गया. जिससे आगरा प्रदेश का छठवां शहर बन गया, जहां ठंड अधिक पड़ रही है. आगरा का न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस रहा.
पहाड़ों पर हुई बर्फबारी से मैदानी क्षेत्रों में गलन बढ़ गई है. दिन में जहां लोग धूप सेंकते नजर आए. वहीं, सुबह और शाम अलाव जलाकर लोगों ने ठंड से बचने का प्रयास किया. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अभी तीन दिन तक पारा और नीचे जाएगा. दिन और रात का तापमान और नीचे जाएगा. इसके साथ ही शीतलहर चलेगी.