उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

साल 2020 का 'कोल्ड फ्राइडे', आगरा का पारा पहुंचा 4.8 डिग्री सेल्सियस

आगरा में आगे आने वाले दो-तीन दिन में तापमान और नीचे जाएगा. कड़कड़ाती ठंड के साथ शीतलहर भी चलेगी. जनजीवन अस्त व्यस्त होगा. गनीमत यह है कि अभी कोहरा नहीं है.

ठंड से परेशान लोग.
ठंड से परेशान लोग.

By

Published : Dec 19, 2020, 3:07 PM IST

आगरा: ताजनगरी में शुक्रवार का पूरा दिन सर्द भरा रहा. सर्द हवाओं के चलने से आगरा का पारा और गिर गया. दिन में आगरा का तापमान सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस नीचे आ गया. जिससे आगरा प्रदेश का छठवां शहर बन गया, जहां ठंड अधिक पड़ रही है. आगरा का न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस रहा.

ठंड से परेशान लोग.

पहाड़ों पर हुई बर्फबारी से मैदानी क्षेत्रों में गलन बढ़ गई है. दिन में जहां लोग धूप सेंकते नजर आए. वहीं, सुबह और शाम अलाव जलाकर लोगों ने ठंड से बचने का प्रयास किया. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अभी तीन दिन तक पारा और नीचे जाएगा. दिन और रात का तापमान और नीचे जाएगा. इसके साथ ही शीतलहर चलेगी.

पांच साल में सबसे ठंडा रहा 18 दिसम्बर
आगरा में 18 दिसम्बर का तापमान पांच साल में सबसे कम रहा. सन् 2016 में इस दिन तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस रहा था. सन् 2017 में तापमान 7 डिग्री सेल्सियस और 2018 में आज के दिन तापमान 4.9 डिग्री सेल्सियस रहा. सन् 2019 में तापमान 9.2 डिग्री सेल्सियस रहा था. सन् 2020 में 18 दिसंबर का तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

यह हैं ठंडे शहर

शहर न्यूनतम तापमान (डिग्री सेल्सियस)
आगरा 4.8
फुर्सतगंज 3
बरेली 3.4
मुजफ्फरनगर 3.6
बांदा 4.4
मेरठ 4.6

ABOUT THE AUTHOR

...view details