उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिलेगी फ्री Wi-Fi की सुविधा, सीएम योगी ने दी सौगात - आगरा में फ्री वाईफाई

आगरा के दस चौराहों पर फ्री वाईफाई की सुविधा को सीएम योगी ने मंगलवार देर शाम वर्चुअली माध्यम से शुरू किया. इसके लिए नगर निगम सदन में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया था.

आगरा में फ्री वाईफाई की सुविधा.
आगरा में फ्री वाईफाई की सुविधा.

By

Published : Jan 5, 2022, 6:43 AM IST

आगरा :जिले के दस चौराहों पर फ्री वाईफाई की सुविधा को सीएम योगी ने मंगलवार देर शाम वर्चुअली माध्यम से शुरू किया. इसके लिए नगर निगम सदन में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया था. जिसमें पार्षद और नगर निगम अधिकारी मौजूद रहे. अब शहर के दस चौराहों पर हर व्यक्ति को आधा घंटे तक मुफ्त वाईफाई का लाभ मिलेगा. यह योजना आगरा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत शुरू की गई है. इसके लिए 19.47 लाख रुपये खर्च किए गए हैं.

ऐसे मिलेगी लोगों को सुविधा

नगरायुक्त निखिल टी फुंडे ने बताया कि, शहर में जिन दस स्थानों पर वाईफाई हॉटस्पॉट लगाया गया है. इनका दायरा 100 मीटर रहेगा. शहर में हर 500 मीटर पर लोग वाईफाई का कनेक्शन पा सकेंगे. यहां पर एक व्यक्ति हर महीने 15 जीबी तक डेटा इस्तेमाल कर सकेगा और हर रोज ज्यादा से ज्यादा डेढ़ जीबी डेटा फ्री मिलेगा. जिसकी स्पीड 50 से 200 एमबीपीएस की होगी. एक बार में 250 से 400 लोग हॉटस्पॉट से कनेक्ट हो सकेंगे.

इसे भी पढ़ें-सीएम योगी ने दी आगरा को कूड़ा से बिजली बनाने की सौगात... 24 महीने में बनकर तैयार होगा प्लांट

ऐप में केवाईसी करनी होगी अपडेट

नगरायुक्त निखिल टी फुंडे ने बताया कि, हमने इसके लिए एक ऐप बनाया गया है. इसके जरिए यूजर को अपनी केवाईसी की डिटेल भरनी होगी. इसके बाद ओटीपी आएगा और फिर मुफ्त इंटरनेट की सुविधा चालू हो जाएगी. एक हॉटस्पॉट से दूसरे जोन में जाने पर भी इंटरनेट डिस्कनेक्ट नहीं होगा.

शहर के यहां मिलेगा फ्री वाईफाई

नगर निगम परिसर
ताजमहल परिसर
सदर बाजार
बिजली घर चौराहा
वाटरवर्क्स चौराहा
भगवान टाकीज चौराहा
संजय प्लेस
टीपी नगर
शाहगंज
कमला नगर

ABOUT THE AUTHOR

...view details