उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन, 312 मरीजों की जांच कर दी गईं दवाएं - आगरा लेटेस्ट न्यूज

आगरा में भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ की तरफ से खेरागढ़ की अग्रवाल धर्मशाला में रविवार को नि:शुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान जांच शिविर में 312 मरीजों की जांच कर उन्हें नि:शुल्क दवाएं वितरित की गईं.

निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन
निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

By

Published : Dec 19, 2021, 10:13 PM IST

आगरा : भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ की तरफ से खेरागढ़ की अग्रवाल धर्मशाला में रविवार को निशुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया. यह आयोजन भाजपा के सेवा और समर्पण अभियान के तहत किया गया. इस दौरान जांच शिविर में चिकत्सकों ने 312 मरीजों की जांच कर उन्हें नि:शुल्क दवाएं वितरित कीं.

बता दें कि नि:शुल्क चिकित्सा जांच शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि खेरागढ़ विधायक महेश गोयल ने किया. शिविर में चिकित्सा प्रकोष्ठ जिला सह संयोजक डॉ. आशीष गर्ग व डॉ. सुमित गुप्ता ने मरीजों की जांच कर निःशुल्क दवाएं वितरित कीं.

निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

इस दौरान क्षेत्रीय विधायक महेश गोयल ने कहा कि पीएम सोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी गरीबों की बहुत चिंता करते हैं. पार्टी के चिकित्सा प्रकोष्ठ की तरफ से गरीब लोगों की नि:शुल्क जांच शिविर लगाकर गरीबों की सेवा की जा रही है.

यह भी पढ़ें- यूपी में उपयोगी मुख्यमंत्री बताने के लिए खर्च किए गए 300 करोड़ः सतीश मिश्रा

शिविर में चिकित्सकों ने सैकड़ों मरीजों की ब्लड प्रेसर, सुगर, नाक, कान व गले की जांच कर निःशुल्क दवाओं का वितरण किया. शिविर में विधायक महेश गोयल ने भी चिकित्सकों से परामर्श लिया. इस दौरान विधायक महेश गोयल ने बताया कि खेरागढ़ में चिकित्सा शिविर का आयोजन कर गरीब बीमारों की जांच की गई.

निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

साथ ही उन्हें नि:शुल्क दवाएं उपलब्ध कराई गईं हैं. कहा कि कोरोना काल में भी हमारे डॉक्टरों ने अपनी जान जोखिम में डालकर गरीबों की सेवा की है. आशा करते हैं कि आगे भी ऐसे ही सेवा करते रहेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details