आगरा : भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ की तरफ से खेरागढ़ की अग्रवाल धर्मशाला में रविवार को निशुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया. यह आयोजन भाजपा के सेवा और समर्पण अभियान के तहत किया गया. इस दौरान जांच शिविर में चिकत्सकों ने 312 मरीजों की जांच कर उन्हें नि:शुल्क दवाएं वितरित कीं.
बता दें कि नि:शुल्क चिकित्सा जांच शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि खेरागढ़ विधायक महेश गोयल ने किया. शिविर में चिकित्सा प्रकोष्ठ जिला सह संयोजक डॉ. आशीष गर्ग व डॉ. सुमित गुप्ता ने मरीजों की जांच कर निःशुल्क दवाएं वितरित कीं.
इस दौरान क्षेत्रीय विधायक महेश गोयल ने कहा कि पीएम सोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी गरीबों की बहुत चिंता करते हैं. पार्टी के चिकित्सा प्रकोष्ठ की तरफ से गरीब लोगों की नि:शुल्क जांच शिविर लगाकर गरीबों की सेवा की जा रही है.