उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: थाना शमसाबाद में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ, 150 लोगों ने उठाया लाभ

आगरा में 'शकुंतला हॉस्पिटल द्वारा' थाना शमसाबाद में पुलिसकर्मियों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया.

etv bharat
आगरा के थाना शमसाबाद में निशुल्क श्वास्थय शिविर का आयोजन हुआ

By

Published : Dec 2, 2019, 1:02 PM IST

आगराःआगरा जिले में रविवार को 'शकुंतला हॉस्पिटल द्वारा' थाना शमसाबाद में कर्मियों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान लगभग 150 पुलिसकर्मियों और उनके परिजनों निःशुल्क जांच का लाभ उठाया. निःशुल्क शिविर के दौरान विभिन्न प्रकार की वीमारियों की जांच की गई. जांच शिविर का शुभारंभ शमसाबाद थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार निर्वाल द्वारा किया गया.

आगरा के थाना शमसाबाद में निःशुल्क श्वास्थय शिविर का आयोजन हुआ.

थानाध्यक्ष अरविंद कुमार निर्वाल ने निःशुल्क शिविर में आए सभी लोगों को नियमित व्यायाम करने की सलाह दी. 'शकुंतला हॉस्पिटल' द्वारा आयोजित किए गए निःशुल्क जांच शिविर के दौरान डॉ. शिवकुमार शर्मा, डॉ. नरेश चंद्र शर्मा, डॉ. सागरिका शर्मा ने जांच की. निःशुल्क शिविर के दौरान डायबिटीज, फेफड़े, कोलेस्ट्रॉल, हेपेटाइटिस, ब्लड, दिल की जांच, ईसीजी, आदि की जांच की गई.

जांच के दौरान डॉ. शिवकुमार शर्मा ने जांच कराने आए सभी लोगों को उत्तम खानपान, तनाव रहित जीवन, व अन्य रोगों से बचने के सुझाव दिए. शमसाबाद थाने में आयोजित जांच शिविर में कृष्ण कांत शर्मा, गोपाल शर्मा, सुमित शर्मा, राहुल शर्मा, पवन शर्मा, स्वीटी शर्मा, सुनील सिकरवार, पुरुषोत्तम, साहब सिंह कुशवाह, रघुवीर सिंह, हरेंद्र कुशवाह उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details