उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा में नकली आभूषण बेचने वाला गैंग सक्रिय

ताजनगरी आगरा में धोखाधड़ी करने वाला गेंग बड़ी संख्या में यूपी, राजस्थान, मध्य प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा आदि क्षेत्र में नकली जेवरात बेचकर लोगों के साथ धोखाधड़ी कर रुपये ऐंठने का काम कर रहे हैं. वहीं पुलिस बिल्कुल इस मामले से अनजान है.

थाना पिनाहट में चोरी की घटनाएं बढ़ीं
थाना पिनाहट

By

Published : Dec 5, 2020, 6:50 AM IST

आगराः जनपद के थाना पिनाहट कस्बा क्षेत्र में नकली जेवरात बेचने वाले गैंग बड़े पैमाने पर सक्रिय हैं. गैंग के सदस्य बेखौफ होकर सर्राफा व्यापारियों और आम लोगों को अपने जाल में फंसा कर नकली आभूषण बेचकर रुपये ऐंठ कर धोखाधड़ी कर रहे हैं. थाने में शिकायत करने पर पीड़ितों को जान से मारने की धमकी दी जाती है, जिस कारण वह दहशत में हैं. यह गोरखधंधा किसकी सरपरस्ती में फल फूल रहा है, पुलिस इसकी जांच कर रही है.

दरअसल, धोखाधड़ी करने वाला गैंग बड़ी संख्या में यूपी, राजस्थान, मध्य प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा आदि क्षेत्र में नकली जेवरात बेचकर लोगों के साथ धोखाधड़ी कर रुपये ऐंठने का काम कर रहे हैं. वहीं पुलिस बिल्कुल इस मामले से अनजान है. धोखाधड़ी का यह ताजा मामला कस्बा पिनाहट के मोहल्ला चचिहा रोड निवासी सर्राफा व्यापारी सचिन पुत्र रामशंकर के साथ हुआ. सचिन का आरोप है कि धोखाधड़ी करने वाले गैंग का एक आरोपी अर्जुनपुरा निवासी पप्पू कुशवाहा उसकी सर्राफा की दुकान पर 10 अक्टूबर को 4 चूड़ी लेकर आया. पूछने पर बताया गया कि टेंट का सामान खरीदने के लिए जाना है. मुझे पैसे की बहुत जरूरत है.

शिकायतकर्ता को मिली जान से मारने की धमकी

नकली चूड़ियां देकर की लाखों की ठगी

सचिन ने बताया कि मुझसे पुरानी जान पहचान व मित्रता में नकली चूड़ियां देकर पप्पू कुशवाहा जल्दबाजी में 1 लाख 10 हजार रुपये लेकर चला गया. बतौर सचिन दूसरे दिन फिर से पप्पू 4 अन्य नकली सोने की चूड़ियां लेकर आया, लेकिन मैं चूड़ियां रखने से मना कर दिया. पहले बेची गई सोने की चूड़ियां को सर्राफा व्यापारी ने शक होने पर सुनार द्वारा जांच कराई गई, तो चूड़ियां नकली पाई गईं. जब पीड़ित अपने पिता के साथ पप्पू के घर गया और बताया कि आपकी की चूड़ियां नकली हैं तो वह आग बबूला होकर गाली-गलौज करते हुए मारपीट पर उतारू हो गया.

शिकायत पर दी जान से मारने की धमकी

आरोप है कि पप्पू ने थाने में शिकायत करने पर पीड़ित सर्राफा व्यापारी को जान से मारने की धमकी दी. जिससे पीड़ित के परिवार में दहशत का माहौल है. दबंग की धमकी से डरकर पीड़ित ने थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई. पीड़ित ने पड़ोसियों से पूछताछ की तो पता चला कि पप्पू शातिर किस्म का दबंग व्यक्ति है, इस प्रकार की घटनाएं कई लोगों के साथ कर चुका है. नकली जेवरात बेचने वाले गैंग में कई शामिल गुर्गे अन्य प्रदेशों में सर्राफा व्यापारियों को ठग रहे हैं. पीड़ित ने बताया कि पिनाहट थाने में लिखित शिकायत दी है. कार्रवाई ना होने पर एसएसपी आगरा से शिकायत करने की बात कही है. तहरीर मिलने पर पुलिस फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.


क्षेत्र में पनप रहा गोरखधंधा

थाना पिनाहट क्षेत्र में नकली आभूषण बेचने और लोगों को ठगने का गोरखधंधा लगातार पनप रहा है. हेलो गैंग की बात हो या फिर नकली सोना बेच कर रुपये ठगने की, पिनाहट क्षेत्र पूरी तरह से ठगी करने वाले लोगों का मुख्य अड्डा बन चुका है. मगर पुलिस ऐसे ठगी करे करने वाले लोगों पर कार्रवाई क्यों नहीं कर पा रही है. सवाल लाजमी है, सूत्रों की माने तो क्षेत्र में हेलो गैंग एवं ठगी करने वालों का गोरखधंधा लगातार जारी है. दर्जनों की संख्या में ठगी करने वाले गैंग के लोग गोरखधंधा कर रहे हैं. हालांकि सचिन के मामले का खुलासा होने के बाद अब देखना यह है कि पुलिस इस तरह से ठगी करने वालों पर किस तरह से कार्रवाई करती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details