उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

400 रुपये का लालच देकर सौ लोगों से लिए दस्तावेज, बैंक खाता खुलवाकर किया लाखों का ट्रांजेक्शन, नोटिस से खुला फर्जीवाड़ा - आगरा में बैंक खाता ठगी

आगरा में अनपढ़ महिला (Fraud with illiterate women) और पुरुषों के साथ फर्जीवाड़ा किया गया है. 400 रुपये का लालच देकर बैंक खाते खुलवाये गए. इसके बाद उनके बैंक खाते से लाखों का लेनदेन(bank account fraud in agra) किया गया. महिलाओं ने फर्जीवाड़े को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. चार सौ रुपये देकर 100 से अधिक लोगों

Etv Bharat
आगरा में महिलाओं से ठगी

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 27, 2023, 10:29 PM IST

आगरा: ताजनगरी में अनपढ़ महिला और पुरुषों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजना से 400-400 रुपये मासिक मिलने का झांसा देकर बड़ी संख्या में बैंक खाते खुलवाए गए. महिलाओं को ना तो बैंक की पासबुक दी गई और ना ही एटीएम कार्ड दिया गया. जबकि, उनके बैंक खातों से लाखों रुपये का लेनदेन हो चुका है. जब बैंक ने पीड़ितों को नोटिस दिए तो खलबली मच गई. पीड़ित महिला और पुरुषों ने बुधवार शाम सदर थाना में आरोपी युवकों के खिलाफ शिकायत दी है.

पीड़ित महिलाएं और पुरुष पुलिस को फर्जीवाड़े की जानकारी देते हुए

सरकारी योजना के नाम पर लिए दस्तावेजःमामला सदर थाना के बड़ा उर्खरा है. करीब 100 से अधिक महिलाएं बुधवार शाम सदर थाना पहुंची. महिलाओं ने पुलिस को बताया कि करीब एक माह पहले गांव के ही आशू और सलमान उनके पास आए. कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीब महिलाओं के लिए योजना निकाली है. जिसके तहत महिलाओं के बैंक खाता में हर माह में 400 रुपये आएंगे. इसके लिए महिलाओं को बैंक खाता खुलवाना होगा. इस पर महिलाएं आगे आ गई. महिलाओं ने बताया कि आशु और सलमान ने कहा कि बैंक खाता का फॉर्म भरते ही उन्हें 400 रुपये दिए जाएंगे. इस पर उन्होंने अपने आधार कार्ड और फोटो आशु और सलमान को दे दिए. इस पर दोनों ने महिलाओं से फॉर्म पर साइन करवा लिए. जो महिलाएं अनपढ थीं, उनसे फार्म पर अंगूठा लगवा लिया. इसके बाद उन्हें 400-400 रुपये का भुगतान भी किया.

इसे भी पढे़-सीबीएसई बोर्ड के स्कूलों में साइबर क्लब का गठन, एक्सपर्ट बता रहे साइबर क्राइम से बचने के तरीके

नोटिस से खुला फर्जीवाड़ा:महिलाओं ने पुलिस को बताया कि फॉर्म भरने के बाद उन्हें पता नहीं चला कि उनका बैंक में कब खाता खुल गया. कौन सी शाखा में खाता खुला है. क्योंकि, आशु और सलमान ने उन्हें न तो कोई चेक बुक दी और ना ही कोई एटीएम कार्ड दिया. लेकिन, पिछले दिनों बैंक से उन्हें नोटिस आए. नोटिस में लिखा था कि उनके बैंक खाते में लाखों रुपये के ट्रांजेक्शन हुए हैं. आशंका है कि उनके खातों में रकम का लेनदेन गलत तरीकों से हो रहा है. साइबर क्राइम की रकम या अन्य रकम का लेनदेन किया जा रहा है.

दोनों आरोपी हुए गायब:महिलाओं ने कहा कि अधिकतर महिलाओं के पास बैंक से नोटिस आए हैं. जिससे वे डर गई. क्योंकि, 400 रुपये दोबारा मिले नहीं, जबकि, बैंक खाता से लाखों रुपये का लेनदेन हो गया. इस पर महिलाएं और उनके परिजन बैंक की शाखा में गए. बैंक के अधिकारियों से मिले तो पता चला कि उनके बैंक खातों से लगातार लेनदेन हो रहा है. एटीएम कार्ड से लेनदेन हो रहा है. पीड़ित अशोक कुमार ने बताया कि बैंक खाता में उसका मोबाइल नंबर नहीं है. वहां पर आशु का मोबाइल नंबर है. उसके बैंक खाता से 20 लाख रुपये का लेनदेन हो चुका है. इसके बाद आरोपी आशु और सलमान के फर्जीवाडे़ की जानकारी हुई है.

यह भी पढ़े-बुलंदशहर पुलिस ने दिल्ली से पकड़ा साइबर अपराधी, साफ्टवेयर हैक कर ऐसे मंगाता था सामान

ABOUT THE AUTHOR

...view details