आगरा: ताजनगरी में अनपढ़ महिला और पुरुषों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजना से 400-400 रुपये मासिक मिलने का झांसा देकर बड़ी संख्या में बैंक खाते खुलवाए गए. महिलाओं को ना तो बैंक की पासबुक दी गई और ना ही एटीएम कार्ड दिया गया. जबकि, उनके बैंक खातों से लाखों रुपये का लेनदेन हो चुका है. जब बैंक ने पीड़ितों को नोटिस दिए तो खलबली मच गई. पीड़ित महिला और पुरुषों ने बुधवार शाम सदर थाना में आरोपी युवकों के खिलाफ शिकायत दी है.
सरकारी योजना के नाम पर लिए दस्तावेजःमामला सदर थाना के बड़ा उर्खरा है. करीब 100 से अधिक महिलाएं बुधवार शाम सदर थाना पहुंची. महिलाओं ने पुलिस को बताया कि करीब एक माह पहले गांव के ही आशू और सलमान उनके पास आए. कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीब महिलाओं के लिए योजना निकाली है. जिसके तहत महिलाओं के बैंक खाता में हर माह में 400 रुपये आएंगे. इसके लिए महिलाओं को बैंक खाता खुलवाना होगा. इस पर महिलाएं आगे आ गई. महिलाओं ने बताया कि आशु और सलमान ने कहा कि बैंक खाता का फॉर्म भरते ही उन्हें 400 रुपये दिए जाएंगे. इस पर उन्होंने अपने आधार कार्ड और फोटो आशु और सलमान को दे दिए. इस पर दोनों ने महिलाओं से फॉर्म पर साइन करवा लिए. जो महिलाएं अनपढ थीं, उनसे फार्म पर अंगूठा लगवा लिया. इसके बाद उन्हें 400-400 रुपये का भुगतान भी किया.
इसे भी पढे़-सीबीएसई बोर्ड के स्कूलों में साइबर क्लब का गठन, एक्सपर्ट बता रहे साइबर क्राइम से बचने के तरीके