आगराःप्रदेश में जालसाजों के पांव पसरते ही जा रहे हैं. हर रोज ठगी के नए-नए मामले और उनके नए-नए तरकीब आसानी से किसी को भी चकमा दे रहे हैं. कुछ जालसाज तो ऐसे भी हैं, जो लगातार लोगों को अपनी ठगी का शिकार बना रहे हैं और पुलिस को इनका अता-पता नहीं है. ताजा मामला आगरा-दिल्ली हाईवे स्थित एक नर्सिंगहोम में कार्यरत महिला डॉक्टर से जुड़ा हुआ है. जिससे ठग ने शादी का झांसा देकर 10 लाख रूपये लेकर ठग लिया.
डीजीपी से शिकायत के बाद इस मामले में न्यू आगरा थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. हालांकि इस मामले को लेकर पुलिस पर भी सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि आरोपी पहले भी इसी तरह से झांसा देकर युवतियों को ठगी का शिकार बना चुका है.
मऊ रोड स्थिति मायापुरी कालोनी निवासी 29 वर्षीय महिला चिकित्सक का एक मैरिज साइट से शादी के लिए एक युवक ने ऑनलाइन संपर्क किया था. युवक ने अपना नाम डॉ. राकेश विक्रम बताया था. महिला डॉक्टर के अनुसार ठग ने बताया था कि वो अमेरिका में न्यूरो सर्जन है और भीलवाड़ा (राजस्थान) का मूल निवासी है. जहां अब उसकी मां रहती है. इसके बाद दोनों की फोन पर बात-चीत भी होने लगी.
ये भी पढ़ें-Azadi Ka Amrit Mahotsa: वाराणसी में 200 फीट ऊंचाई पर लहराएगा तिरंगा
पीड़ित ने पुलिस को बताया कि, मोबाइल पर बात करके युवक ने उसे अपनी बातों में फंसा लिया और मां की बीमारी का बहाना बनाकर इलाज के लिए रुपये मांगे. आरोपी ने महिला डॉक्टर से कहा कि, मुझे अभी वेतन नहीं मिला है. मां बीमार है. इसके बाद महिला डॉक्टर भी घबरा गई. आरोपी की बातों में आकर रिश्तेदारों से उधार और लोन लेकर दस लाख रुपये आरोपी के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिए. इसके बाद रुपये वापस मांगने पर पीड़ित को शक हुआ.
इसके बाद आरोपी ने 16 मार्च 2022 को 25 किग्रा. का लगेज भेजने की जानकारी दी. आरोपी ने कहा कि लगेज में शादी से संबंधित दस्तावेज और कपड़े हैं. 35 हजार रुपये देकर लगेज दिल्ली से ले आएं. मैं आगरा आने पर पूरा हिसाब कर दूंगा. जिससे महिला डॉक्टर ने इनकार कर दिया तो वह रोने लगा. बाद में उसे ठगी का पता चला.
ये भी पढ़ें-सावन के अंतिम सोमवार पर उमड़ी भक्तों की भीड़, 7 लाख श्रद्धालुओं ने किये बाबा विश्वनाथ के दर्शन
पहले भी एक युवती को बना चुका थी ठगी का शिकारःपीड़िता ने बताया कि, एक दिन मैंने ऑनलाइन आरोपी के बारे में सर्च किया. तो उसकी फेसबुक वॉल पर एक दिन एक युवती की लिखी अभद्र टिप्पणी दिखी. मैंने उस युवती से संपर्क किया तो पता चला कि आरोपी उसके साथ भी ऐसे ही ठगी कर चुका था. इसके बाद पीड़िता डॉक्टर ने अप्रैल 2022 में तत्कालीन एसएसपी से शिकायत की थी. लेकिन मुकदमा नहीं दर्ज किया गया. इससे पीड़िता डॉक्टर डिप्रेशन में चली गई. उसने आत्महत्या करने का मन बनाया. फिर अपनी शिकायत डीजीपी कार्यालय में की. जिसके बाद न्यू आगरा थाना में आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप