आगरा:अगर आप नौकरी की तलाश कर रहे है तो जरा सावधान हो जाए. जी हां, क्योंकि जरा सी लापरवाही आपको ठगी का शिकार बना सकती है. कुछ ऐसा ही मामला आगरा से सामने आया है. यहां युवक को ट्विटर पर एक कंपनी के ट्विटर हैंडल को फॉलो करना महंगा पड़ गया. आरोप है कि नौकरी के नाम पर आरोपियों ने कई किश्तों में युवक से 11 लाख की ठगी की है. वहीं, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक, थाना ताजगंज क्षेत्र के बरौली अहीर निवासी अंकित यादव के मुताबिक, जॉब की तलाश में उसने गुजरात गांधी नगर की स्कैवज टेक्नोलॉजी सर्विसेज, ओपीसी प्राइवेट लिमिटेड के ट्विटर हैंडल को फॉलो किया था. कंपनी डायरेक्टर गोर्धन भाई पटेल, बेटे हितेश पटेल और मैनेजर नौबत सिंह ने अंकित को ट्विटर के माध्यम से 50 हजार से लाख तक की नौकरी का प्रलोभन दिया था.आरोपी धीरे-धीरे पीड़ित से नौकरी लगवाने के नाम पर पैसे लेते रहे. इसके चलते अंकित ने 11 लाख 37 हजार आरोपियों के खाते में ट्रांसफर कर दिए. पेमेंट के बाद भी अंकित को किसी मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब नहीं मिली. अब पैसा वापस मांगे पर आरोपी जान से मारने की धमकी दे रहे हैं.