आगराः प्रदेश में साइबर क्राइम के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. प्रदेश सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद साइबर फ्रॉड पर कोई लगाम नहीं लग पा रही है. शातिर जालसाज रकम ऐंठने के लिए नित नए तरीके अपनाते हैं. इसी कड़ी में रविवार को जनपद में एक युवक की 25,000 की रकम पर हाथ साफ कर दिया. जालसाज ने खुद को युवक का जीजी बताया था.
पीड़ित ने थाने में दी तहरीर
खेरागढ़ थाना क्षेत्र के भिलावली निवासी राजकुमार ने थाने में तहरीर देकर अपने साथ हुई धोखाधड़ी के बारे में बताया. पीड़ित ने कहा कि शनिवार शाम चार बजे उसके पास एक नंबर से कॉल आई. कॉल पर जालसाज ने खुद को युवक का किरावली वाला जीजा बताया.