उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा में वृद्धा से 33 लाख रुपये की ठगी, 5 के खिलाफ ठगी का मुकदमा दर्ज - आगरा की खबरें

आगरा में बीमारी के नाम पर एक बुजुर्ग महिला से 33 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. इस मामले में पीड़ित परिवार ने 5 लोगों के खिलाफ ठगी का मुकदमा दर्ज कराया.

वृद्धा से 33 लाख रुपये की ठगी
वृद्धा से 33 लाख रुपये की ठगी

By

Published : Dec 7, 2022, 12:23 PM IST

आगरा:ताजगंज थाना (Tajganj Police Station) क्षेत्र में एक वृद्धा से 33 लाख (33 lakh cheated in Agra) रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. डॉक्टर को दिखाने के नाम पर आरोपी लगातार वृद्धा के खाते से रकम निकालता रहा. परिजनों की तहरीर पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

ताजगंज थाना क्षेत्र के निवासी मनीष शुक्ला के अनुसार, उनकी दादी शांति देवी (78) काफी समय से बीमार चल रही हैं. उनकी देखभाल परिवार करता है. लेकिन, बीते सालों से उनके दूर के रिश्तेदार गोविंद प्रसाद निवासी सदर क्षेत्र दादी के पास हाल-चाल लेने आते रहते थे. दादी के खराब स्वास्थ के चलते उन्होंने दादी को अच्छे डॉक्टर को दिखाने की सलाह दी थी. इसके बाद आरोपी रिश्तेदार गोविंद प्रसाद खुद दादी को डॉक्टर के पास ले जाने लगे.

आरोप है कि कई सालों तक आरोपी गोविंद प्रसाद दादी को डॉक्टर के पास न ले जाकर बैंक ले जाते थे. अब दादी के खाते से 33 लाख रुपये गायब हैं. आरोपी ने 10 नवंबर 2015 को 40 हजार, 28 मार्च 2016 को 1.06 लाख, 21 अक्टूबर 2016 को 48.50 हजार, 29 दिसंबर 2017 को 68 हजार के करीब कई बार दादी को चेकअप के बहाने ले जाकर बैंक से पैसे निकाले. वहीं, आरोपी ने अपनी पत्नी नेहा शर्मा के खाते में 16 लाख रुपये ट्रांसफर भी किए हैं. आरोपी दादी से कभी चेकअप तो कभी दवा के नाम पर पैसे निकलवाता रहा. दादी उम्रदराज होने के कारण ठीक से देखने और सुन पाने में अक्षम हैं. इसका आरोपी गोविंद प्रसाद ने फायदा उठाया.

पीड़ित के अनुसार, बीते साल सितंबर में दादा का निधन हो गया था. निधन के बाद खाते से 33 लाख रुपये के फ्रॉड की जानकारी हुई. बैंक से जानकारी के अनुसार, आरोपी गोविंद ने अपनी पत्नी नेहा के खाते में 16 लाख रुपये ट्रांसफर किए हैं. इसके साथ ही कई बार खाते से पैसे भी निकाले हैं. दादी से घर आकर जब पता किया तो उन्होंने बताया कि गोविंद उनसे पर्ची पर हस्ताक्षर कराता था. डॉक्टर की फीस या दवाई के लिए कहता था. मैंने अपनी मर्जी से गोविंद को कभी पैसा नहीं दिया. फ्रॉड की जानकारी के बाद दादी भी परेशान हैं.

बता दें कि 33 लाख रुपये की ठगी का राज खुलने के बाद पीड़ित अपने परिजनों के साथ 1 दिसंबर को आरोपी गोविंद के घर गया था. इस दौरान गोविंद ने अभद्रता कर उसके साथ मारपीट और गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी. अब पुलिस कमिश्नर डॉ. प्रीतिंदर सिंह के आदेश के बाद मंगलवार को थाना ताजगंज पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित कई अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. इसमें गोविंद प्रसाद, नेहा शर्मा, रवि, छोटू और शिवकुमार को आरोपी बनाया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.


यह भी पढ़ें- मां के साथ एसपी कार्यालय पहुंचा था हिस्ट्रीशीटर, कहा- आम नागरिक की तरह जीना चाहता हूं

ABOUT THE AUTHOR

...view details