आगरा:ताजगंज थाना (Tajganj Police Station) क्षेत्र में एक वृद्धा से 33 लाख (33 lakh cheated in Agra) रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. डॉक्टर को दिखाने के नाम पर आरोपी लगातार वृद्धा के खाते से रकम निकालता रहा. परिजनों की तहरीर पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
ताजगंज थाना क्षेत्र के निवासी मनीष शुक्ला के अनुसार, उनकी दादी शांति देवी (78) काफी समय से बीमार चल रही हैं. उनकी देखभाल परिवार करता है. लेकिन, बीते सालों से उनके दूर के रिश्तेदार गोविंद प्रसाद निवासी सदर क्षेत्र दादी के पास हाल-चाल लेने आते रहते थे. दादी के खराब स्वास्थ के चलते उन्होंने दादी को अच्छे डॉक्टर को दिखाने की सलाह दी थी. इसके बाद आरोपी रिश्तेदार गोविंद प्रसाद खुद दादी को डॉक्टर के पास ले जाने लगे.
आरोप है कि कई सालों तक आरोपी गोविंद प्रसाद दादी को डॉक्टर के पास न ले जाकर बैंक ले जाते थे. अब दादी के खाते से 33 लाख रुपये गायब हैं. आरोपी ने 10 नवंबर 2015 को 40 हजार, 28 मार्च 2016 को 1.06 लाख, 21 अक्टूबर 2016 को 48.50 हजार, 29 दिसंबर 2017 को 68 हजार के करीब कई बार दादी को चेकअप के बहाने ले जाकर बैंक से पैसे निकाले. वहीं, आरोपी ने अपनी पत्नी नेहा शर्मा के खाते में 16 लाख रुपये ट्रांसफर भी किए हैं. आरोपी दादी से कभी चेकअप तो कभी दवा के नाम पर पैसे निकलवाता रहा. दादी उम्रदराज होने के कारण ठीक से देखने और सुन पाने में अक्षम हैं. इसका आरोपी गोविंद प्रसाद ने फायदा उठाया.