उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बोरवेल में गिरा 4 साल का मासूम, सेना का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

आगरा जिले में सोमवार सुबह एक मासूम बोरवेल में गिर गया. घटना की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर रवाना हो गई हैं. इसके साथ ही सेना की टीम ने भी ऑपरेशन शुरू कर दिया है.

बोरवेल में गिरा 4 साल का मासूम
बोरवेल में गिरा 4 साल का मासूम

By

Published : Jun 14, 2021, 10:22 AM IST

Updated : Jun 14, 2021, 3:08 PM IST

आगरा : जिले के तहसील फतेहाबाद अंतर्गत थाना निबोहरा क्षेत्र के धरियायी गांव में खेलते समय 4 साल का मासूम शिवा बोरवेल में गिर गया. घटना की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर रवाना हो गई हैं. बोरवेल की गहराई 100 फीट बताई जा रही है.

जानकारी देते रेस्क्यू टीम के अधिकारी

दरअसल किसान छोटेलाल के घर के सामने ही लगी सबमर्सिवल पिछले दिनों खराब हो गई थी. छोटेलाल ने दो दिन पहले इसमें से पाइप निकलवा लिए थे. एक फीट की परिधि में सबमर्सिवल का 100 फीट गहरा बोरवेल है. पाइप निकालने के बाद इसे खुला छोड़ दिया गया था. सोमवार सुबह बोरवेल के पास बच्चे खेल रहे थे. इसी बीच छोटेलाल का चार वर्षीय बेटा शिवा इसमें गिर गया. घटना की जानकारी साथ में खेल रहे बच्चों ने परिजनों को बताया. इसके बाद हड़कंप मच गया.

जानकारी देते ग्राम प्रधान


गांव के लोग बच्चे को बचाने में जुटे

ग्रामीणों ने बोरवेल में रस्सी डालकर उसकी गहराई और बच्चे की प्रतिक्रिया का अंदाजा लगाया. अभी अंदर से बच्चे की कोई प्रतिक्रिया नहीं आ रही है. फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दे दी गई. फायर ब्रिगेड की टीम के मौके पर पहुंचने के बाद रेस्क्यू आपरेशन शुरू होगा. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी मौके के लिए रवाना हो गए हैं.

बोरवेल में गिरा 4 साल का मासूम शिवा (फाइल फोटो)

शिवा के बोरवेल में गिरने की खबर मिलने के बाद मौके पर आसपास के गांव के लोग भी पहुंच गए हैं. बोरवेल से सभी को दूर रखा जा रहा है, जिससे कि अंदर मिट्टी न पहुंचे. वहीं मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने बच्चे को ऑक्सीजन देने के लिए पाइप बोरवेल में पहुंचाया है.

रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए घटनास्थल के चारों ओर बैरिकेडिंग कर जेसीबी की चार मशीनें आस-पास खुदाई कर रही हैं.

घटनास्थल के चारों ओर की गई बैरिकेडिंग

शिवा को बचाने के लिए सेना की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है. रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए घटनास्थल के चारों ओर बैरिकेडिंग कर दी गई है. जेसीबी की चार मशीनें आसपास खुदाई कर रही हैं. क्षेत्र के लोग लगातार शिवा को सकुशल निकालने के लिए पूजा अर्चना कर दुआ मांग रहे हैं. वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार बोरवेल के अंदर ऑक्सीजन की सप्लाई दे रही हैं. सेना के अधिकारियों की मानें तो करीब 100 फुट की गहराई पर शिवा फंसा हुआ है. सेना की टीम हलचल जानने के लिए सीसीटीवी कैमरे बोरवेल के अंदर डाले हैं.

रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे अधिकारी
Last Updated : Jun 14, 2021, 3:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details