आगराः जनपद के थाना खेड़ा राठौर और पिनाहट क्षेत्र के गांवों में जंगली जानवरों की दहशत कायम है, जिसके कारण लोगों को शाम ढलने के बाद घर से निकलने में डर सताने लगा है. ग्रामीणों ने जंगलों की तरफ जाना बंद कर दिया है, जहां जंगली जानवर ग्रामीणों पर हमला कर उन्हें घायल कर दे रहे हैं.
बताया जा रहा है कि थाना खेड़ा राठौर के गांव शांति नगर में घर से शौच के लिए निकली 7 वर्षीय ज्योति पर सियार ने हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गई. वहीं थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत मुहल्ला करेली बाग निवासी ज्योतिराम (60) शुक्रवार को अपने घर के बाहर बैठे थे, तभी पीछे से खेतों की तरफ से आये जानवर ने हमला बोल दिया. पिता के चीखने की आवाज सुनकर घर से बाहर आई पुत्री चरनावती (19) पर जानवर टूट पड़ा. वहीं दरवाजे पर खेल रही नातिन रामश्री (9) को भी जानवर ने घायल कर दिया.
ग्रामीणों के शोर से भागा जानवर
आवाज सुनकर एकत्रित ग्रामीणों के शोर मचाने के बाद जानवर खेतों की ओर भाग गया. बताया जा रहा है कि किसान का घर एकांत में खेतों में बना हुआ है, जहां घनी बस्ती नहीं है. इसकी वजह से अक्सर जंगली जानवर गुजरते रहते हैं और गांव वालों को इसे लेकर दहशत बनी हुई है.