आगरा: बीते 29 अक्टूबर को ऑनलाइन शॉपिंग डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी में हुए चोरी का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने चोरी में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्त में आए आरोपी के पास से 1 लाख 60 हजार रुपये और मोबाइल बरामद किया गया है. कंपनी के ही तीन कर्मचारी इस चोरी में शामिल थे.
- पूरा मामला जिले के बाह थाना क्षेत्र का है.
- 29 अक्टूबर को ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी में करीब पांच लाख की चोरी हुई थी.
- इस घटना के बाद पुलिस जांच में जुट गई थी.
- पुलिस ने शुक्रवार को चोरी में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
- इस चोरी में तीन कर्मचारी कंपनी के ही शामिल थे.
- वहीं चोरी में शामिल एक आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से फरार है.
- आरोपियों के पास से 1 लाख 60 हजार रुपये और 2 मोबाइल बरामद हुआ है.