उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: महिला को प्रसव के लिए ले जा रही कार ट्रक में घुसी, एक ही परिवार के 4 की मौत - यूपी पुलिस

यूपी के आगरा के थाना खंदौली क्षेत्र के आगरा-अलीगढ़ मार्ग पर एक कार ट्रक में घुस गई. हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई. वहीं गर्भवती महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए भेजा. साथ ही शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

ट्रक में घुसी कार.

By

Published : Oct 19, 2019, 10:45 AM IST

आगरा: शनिवार सुबह आगरा-अलीगढ़ मार्ग पर भीषण सड़क हादसा हो गया. हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

सड़क हादसे में चार की मौत.

जानें पूरा मामला

  • एत्मादपुर विधानसभा के थाना खंदौली के नंदलालपुर के आगरा-अलीगढ़ मार्ग पर शनिवार सुबह सड़क हादसा हो गया.
  • इसमें चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
  • वहीं एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई.

जिला हाथरस के विसावर निवासी रूपेश, अमित, विद्या देवी, मीरा, और सीमा आगरा जा रहे थे. सीमा का प्रसव कराने के लिए कार से आगरा जा रहे थे. थाना खंदौली के नंदलाल पुर पहुंचते ही कार चलते ट्रक में घुस गई. मौके पर ही चार लोग रूपेश, अमित, विद्या देवी और मीरा की मौके पर ही मौत हो गई. प्रसव पीड़िता सीमा पत्नी रूपेश गंभीर रूप से घायल हो गए. चारों मृतक एक ही परिवार के थे.

इसे भी पढ़ें:- लखीमपुर खीरीः तेज रफ्तार ट्रक ने चार को रौंदा, तीन की मौत

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल सीमा को एसएन मेडिकल कॉलेज भेजा. यहां उसका प्रसव कराया गया, जिसमें बच्चे की मौत हो गई. वहीं घायल सीमा की हालत गंभीर बनी हुई है. साथ ही पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details