उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चोरी करने वाले गैंग के चार सदस्य गिरफ्तार, डेढ़ साल मासूम के साथ चोरी करती थी महिला - Agra latest news

आगरा में चोरी करने वाले गैंग के चार सदस्य गिरफ्तार कर लिए गए. पुलिस ने इन चोरों में एक महिला चोर को भी एक डेढ़ साल के मासूम बच्चे के साथ गिरफ्तार किया है.

etv bharat
आगरा में चोरी करने वाले गैंग के चार सदस्य एक महिला के साथ गिरफ्तार

By

Published : Aug 3, 2022, 8:39 PM IST

आगरा:जनपद की खेरागढ़ तहसील क्षेत्र में सेंध लगाकर और राहगीरों से चोरी करने वाले गैंग के चार सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस गैंग में एक महिला को भी गिरफ्तार किया है. जिसके पास से भारी मात्रा में जेवरात बरामद किया गया. पकड़ी गई महिला चोर के साथ एक डेढ़ साल का मासूम बच्चा मां के साथ जेल में ही रहेगा. एसपी पश्चिम आगरा देहात सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि चारों चोरों को जेल भेज दिया गया है.

आगरा में चोरी करने वाले गैंग के बारे में जानकारी देते एसपी

थाना प्रभारी कागारोल अजय तोमर पुलिस बल के साथ मंगलवार को गहर्र की प्याऊ के पास चेकिंग अभियान कर रहे थे. इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर खारी नदी के पुल के पास पहुंचकर एक ऑटो सहित चार लोगों को चोरी के सामान के साथ दबोच लिया. पकड़े गए चोरों में एक महिला चोर नंदनी निवासी भोगीपुरा थाना शाहगंज अपने डेढ़ साल के बच्चे के साथ थी. चोरों ने अपना नाम हरिशंकर निवासी ईदगाह थाना शाहगंज, योगेश सिंह निवासी रुई की मंडी, थाना शाहगंज आगरा बताया. जबकि एक चोर ज्ञानी निवासी छगनपुर थाना कोतवाली मथुरा बताया. बताया गया कि महिला चोर नंदनी ने वर्ष 2016 में पहली बार चोरी की घटना को अंजाम दिया था. जिसके बाद जनपद के कई थानों में उसके खिलाफ कुल 11 मामले दर्ज हैं.

यह भी पढ़ें-बलिया में गांव के ही चार युवाओं ने युवती के साथ किया गैंगरेप

पुलिस ने इन चोरों के पास से 6 सोने की चैन, एक चांदी की चैन, दो चांदी की करधनी, 6 सोने की अंगूठी, 5 जोड़ी चांदी की पायल, एक जोड़ी कुंडल, एक हार और एक पैंडल बरामद किया है. पुलिस की पूछताछ में चोरों ने बताया कि वह सवारियों को टेंपो में बैठाकर उन्हें चोरी का शिकार बनाते थे. इसके साथ ही गांवों में रेकी कर रात्रि में घरों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे. चोरों ने बताया कि दो दिन पूर्व थाना कागारोल क्षेत्र में टेंपो में एक महिला सवारी के बैग से एक हजार पांच सौ की नगदी और एक गले की चैन को चुराया. थाना खेरागढ़ क्षेत्र के गांव नगला दूल्हे खां से 24 जून, लालपुर से 28 जून और 31 जुलाई को महमद गड़ से चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप


ABOUT THE AUTHOR

...view details