आगरा:जनपद की खेरागढ़ तहसील क्षेत्र में सेंध लगाकर और राहगीरों से चोरी करने वाले गैंग के चार सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस गैंग में एक महिला को भी गिरफ्तार किया है. जिसके पास से भारी मात्रा में जेवरात बरामद किया गया. पकड़ी गई महिला चोर के साथ एक डेढ़ साल का मासूम बच्चा मां के साथ जेल में ही रहेगा. एसपी पश्चिम आगरा देहात सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि चारों चोरों को जेल भेज दिया गया है.
थाना प्रभारी कागारोल अजय तोमर पुलिस बल के साथ मंगलवार को गहर्र की प्याऊ के पास चेकिंग अभियान कर रहे थे. इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर खारी नदी के पुल के पास पहुंचकर एक ऑटो सहित चार लोगों को चोरी के सामान के साथ दबोच लिया. पकड़े गए चोरों में एक महिला चोर नंदनी निवासी भोगीपुरा थाना शाहगंज अपने डेढ़ साल के बच्चे के साथ थी. चोरों ने अपना नाम हरिशंकर निवासी ईदगाह थाना शाहगंज, योगेश सिंह निवासी रुई की मंडी, थाना शाहगंज आगरा बताया. जबकि एक चोर ज्ञानी निवासी छगनपुर थाना कोतवाली मथुरा बताया. बताया गया कि महिला चोर नंदनी ने वर्ष 2016 में पहली बार चोरी की घटना को अंजाम दिया था. जिसके बाद जनपद के कई थानों में उसके खिलाफ कुल 11 मामले दर्ज हैं.
यह भी पढ़ें-बलिया में गांव के ही चार युवाओं ने युवती के साथ किया गैंगरेप