मथुरा/आगराः कोरोना वायरस के बाद प्रदेश में अब दक्षिण अफ्रीका कोविड स्ट्रेन वायरस ने पैर पसारने शुरू कर दिये हैं. शुक्रवार को प्रदेश के मथुरा और आगरा में दक्षिण अफ्रीका कोविड स्ट्रेन वायरस के चार मामले सामने आये हैं. दक्षिण अफ्रीका कोविड स्ट्रेन मिलने से लोगों में हड़कंप मच गया है. इनके अलावा आगरा में एक अज्ञात स्ट्रेन मिलने की की भी सूचना है. ऐसे में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच दक्षिण अफ्रीका कोविड स्ट्रेन वायरस मिलने से प्रशासन में भी हड़कंप मच गया है.
तीन मार्च को कराया था टेस्ट
मथुरा के छाता तहसील छेत्र कोसीकला की रहने वाली 50 वर्षीय महिला को साउथ अफ्रीकन कोविड स्ट्रेन वायरस मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सालय विज्ञान विश्वविद्यालय वेटरनरी की कोविड 19 जांच लैब मे वायरस की पुष्टि हुई है. बता दें कि तीन मार्च को महिला का कोविड टेस्ट कराया गया था. वहीं जनपद में पिछले 24 घंटे में 19 नए कोरोना संक्रमण मरीज भी पाए गए हैं.
लोगों की जांच में जुटा प्रशासन
मथुरा के नोडल अधिकारी डॉ. भूदेव ने फोन पर बताया कि कोसीकला की रहने वाली पचास वर्षीय महिला में साउथ अफ्रीकन कोविड स्ट्रेन वायरस की पुष्टि हुई है. पिछले दिनों महिला गोवर्धन परिक्रमा लगाने गई थी. तीन मार्च को महिला की कोविड जांच कराई गई थी.शुक्रवार को रिपोर्ट आने के बाद वायरस की पुष्टि हुई. फिलहाल महिला के संपर्क में आए लोगों की पहचान की जा रही है.