उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा में कोरोना का कहर जारी, 500 पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा - कम्युनिटी ट्रांसमिशन

उत्तर प्रदेश के आगरा में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. शुक्रवार को जिले में कोरोना के चार और संक्रमित मिलने से प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प मच गया है.

coronvirus.
आगरा में कोरोना के 4 नए कोरोना संक्रमित.

By

Published : May 2, 2020, 10:11 AM IST

आगराःजिले में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने के कारण यह जिला रेड जोन में है. सीएम योगी के भेजे गए नोडल अधिकारी की रणनीति भी फेल साबित हो रही है. यही वजह है कि शुक्रवार को जिले में चार और कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट आने से जिले में संक्रमितों की संख्या 500 पहुंच गई. शुक्रवार सुबह से रात दस बजे तक कुल 21 संक्रमित आए हैं.

ताजनगरी में कम्युनिटी ट्रांसमिशन का खतरा बढ़ा
जिले के ताजगंज निवासी 40 वर्षीय सब्जी विक्रेता बसई थोक सब्जी मंडी से सब्जी खरीद कर कोलिहाई और आसपास के क्षेत्र में सब्जी बेचता था. अब उसमें कोरोना की पुष्टि हुई है. वहीं इसी क्षेत्र के 48 वर्षीय सब्जी विक्रेता सिकंदरा थोक सब्जी मंडी से सब्जी खरीद कर गोबर चौकी क्षेत्र में सब्जी को बेचता था. ऐसे ही ताजगंज क्षेत्र के तीन और सब्जी विक्रेता और एक फल विक्रेता में भी कोरोना की पुष्टि हुई है. यह सभी ताजगंज क्षेत्र में अलग-अलग जगह पर सब्जियां बेचते हैं. ताजगंज क्षेत्र में सब्जी विक्रेता और फल विक्रेताओं के कोरोना पॉजिटिव आने से कम्युनिटी ट्रांसमिशन का खतरा बढ़ गया है.

28 दिन बाद हसनपुर में आए पांच पॉजिटिव
जिले के खंदौली थाना क्षेत्र के गांव हसनपुर में 4 अप्रैल को कोरोना संक्रमित मिला था, जिसके परिजनों समेत गांव के 32 लोगों की जांच कराई गई और सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई थी. वहीं जब इनकी दोबारा जांच कराई गई है तो इसमें से 34 वर्षीय एक युवक और चार बच्चों में कोरोना की पुष्टि हुई. जीवनी मंडी के पटेलनगर क्षेत्र में पूल सैंपलिंग में चार कोरोना पॉजिटिव आए हैं.

गर्भवती, रिटायर्ड शिक्षक संक्रमित
सिकंदरा क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में 31 वर्षीय गर्भवती का इलाज चल रहा था. उसकी निजी लैब से जांच कराई तो उसमें कोरोना की पुष्टि हुई. शाहगंज निवासी 67 वर्षीय रिटायर्ड शिक्षक को पांच दिन पहले बुखार आया था. जिला अस्पताल में शिक्षक ने कोरोना की जांच के लिए सैंपल दिया और उसमें भी कोरोना की पुष्टि हुई है.

डीएम प्रभु नारायण सिंह ने बताया कि शुक्रवार को 21 नए कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट मिली है. जिले में अब संक्रमितों की संख्या 500 हो गई है. सभी संक्रमितों को आइसोलेट किया जा रहा है. वहीं जिले में 103 लोग उपचार के बाद ठीक होकर घर जा चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details