आगरा : जिले के थाना इरादत नगर क्षेत्र में रविवार देर शाम रसोई में खाना बनाते समय अचानक आग लग गई, जिसमें महिला समेत चार झुलस गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आग पर काबू पाया और उन्हें उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया.
खाना बनाते समय घर में लगी आग, चार झुलसे - घर में लगी आग चार झुलसे
आगरा के थाना इरादत नगर क्षेत्र में रविवार देर शाम रसोई में खाना बनाते समय सिलेंडर में लिकेज होने से अचानक आग लग गई. इस हादसे में खाना बना रही महिला समेत चार झुलस गए.
दरअसल घटना रविवार देर शाम थाना इरादत नगर क्षेत्र के महाव की है. यहां प्रीति पत्नी हेतराम रसोई में खाना बना रही थी, पास ही उसका बेटा प्रिंस (9), बेटी मोहिनी (6) और गौरी (4) खेल रहे थे. प्रीति के अनुसार खाना बनाते समय सिलेंडर में अचानक लीकेज हो गया, जिसने आग पकड़ ली. देखते ही देखते आग विकराल होती गई. घर में आग लगने से चीख-पुकार मच गई. शोर सुनकर पड़ोसी भी दौड़े आए लेकिन सिलेंडर में आग लगने से कोई भी घर में अंदर जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाया.
वहीं आग लगने की सूचना पर थाना पुलिस और डायल 100 मौके पर पहुंची. जिसके बाद पुलिस हिम्मत जुटाकर घर के अंदर घुस गई और जलते सिलेंडर को बाहर खींच लाई और उसे बुझाया. हालांकि आग की चपेट में आने से पास खेल रहे महिला और उसके तीनों बच्चे झुलस गए. पुलिस ने उन्हें उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया.