आगरा:शहर की सनसनीखेज मणप्पुरम गोल्ड लोन कंपनी (Manappuram Gold Loan Company) की डकैती का मास्टरमाइंड हिस्ट्रीशीटर व एक लाख रुपये का इनामी नरेंद्र उर्फ लाला लगातार लोकेशन बदल रहा है. वहीं बुधवार को पुलिस ने मास्टरमाइंड के फरार भाई देवेंद्र समेत चार आरोपियों को बुधवार को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से करीब 90 ग्राम सोना के आभूषण और 40 हजार रुपये बरामद हुए हैं. पुलिस इस मामले में अभी तक 9 आरोपियों को दबोच कर जेल भेज चुकी है, जबकि वारदात के दिन ही पुलिस ने मुठभेड में दो आरोपी मार गिराए थे.
बता दें कि 17 जुलाई 2021 को दिनदहाड़े कमला नगर स्थित मणप्पुरम गोल्ड लोन कंपनी (Manappuram Gold Loan Company) की शाखा में पांच बदमाशों ने करीब साढ़े 9 करोड़ का डाका डाला था. पुलिस ने वारदात के बाद घेराबंदी की. ज्वैलरी में जीपीएस से लोकेशन मिलने पर एत्मादपुर खंदौली मार्ग पर पुलिस और लूट की वारदात करके भाग रहे बदमाशों के भिड़ंत हो गई. दोनों ओर से गोलियां चलीं, जिसमें फिरोजाबाद के निवासी मनीष पांडेय और निर्दोष सिंह घायल हो गए. दोनों ने मेडिकल स्टोर से पुलिस पर गोलियां चलाई थीं. इलाज के दौरान मनीष और निर्दोष सिंह की मौत हो गई. पुलिस ने दोनों के पास मिले बैग खंगाले, तो सात किलोग्राम से ज्यादा सोने के गहने और रुपये बरामद हुए.
एसएसपी मुनिराज ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त देवेंद्र यादव निवासी गाजीपुर (पूर्वी दिल्ली), दीपू निवासी कुंवरपुर सिरसा (कन्नौज), सचिन निवासी विजय नगर कॉलोनी, (रामगढ, फिरोजाबाद) और मनोज निवासी थाना उत्तर फिरोजाबाद है. कमलानगर पुलिस और सीआईडब्ल्यू की टीम ने मणप्पुरम गोल्ड लोन कंपनी डकैती के मास्टरमाइंड लाला की तलाश में लगी थी, तभी पुलिस को सूचना मिली कि लाला का भाई देवेंद्र दिल्ली से यमुना एक्सप्रेस-वे से आ रहा है. इस पर पुलिस टीम ने उसे यमुना एक्सप्रेस-वे से उतरते ही दबोच लिया. देवेंद्र से पूछताछ के बाद पुलिस टीम ने डकैती के माल खरीदने वाले दीपू, मनोज और सचिन को दबोचा है. आरोपियों से पूछताछ में लाला के बारे में अहम जानकारी मिली है. वारदात के बाद वह लूट का माल लेकर दिल्ली अपनी मां के पास पहुंचा था.
एसएसपी मुनिराज ने बताया कि कमलानगर स्थित मणप्पुरम गोल्ड लोन कंपनी (Manappuram Gold Loan Company) की शाखा में डकैती डालने वाले फरार मास्टरमाइंड हिस्ट्रीशीटर नरेंद्र उर्फ लाला की तलाश में टीमें लगी हैं. अब तक पुलिस ने वारदात में शामिल संतोष जाटव, रेनू पंडित को मुठभेड़ के बाद जेल भेज चुकी है, जबकि प्रभात ने पुलिस के आगे सरेंडर किया था. पुलिस ने अंशुल सोलंकी, अंशु यादव, संजय शर्मा, सुनीता, राजा उर्फ गौतम सागर, मोनू, अश्वनी मिश्रा को जेल भेज चुकी है, जबकि वारदात के दिन ही मुठभेड़ में बदमाश निर्दोष और मनीष मारे गए थे.
एसएसपी मुनिराज ने बताया कि अब तक मणप्पुरम गोल्ड लोन कंपनी (Manappuram Gold Loan Company) से डकैती के 5 लाख 61 हजार 262 रुपये बरामद हुए हैं. इसके साथ ही पुलिस ने 11.68 किलोग्राम सोना भी बरामद कर लिया है.
मणप्पुरम डकैती कांड के चार आरोपी गिफ्तार, सोना बरामद - मणप्पुरम लूट कांड के आरोपी गिरफ्तार
यूपी के आगरा में मणप्पुरम गोल्ड लोन कंपनी (Manappuram Gold Loan Company) की शाखा में 17 जुलाई को हथियारबंद बदमाशों ने डकैती डाली थी. पुलिस ने बुधवार को मणप्पुरम डकैती कांड (manappuram robbery case) के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
मणप्पुरम डकैती कांड.