उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: लूट की घटना को अंजाम देने वाले चार आरोपी गिरफ्तार - agra latest news

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में डेढ़ माह पहले हुई लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से लूट का सामान भी बरामद किया गया है.

चार आरोपी गिरफ्तार
चार आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Oct 31, 2020, 6:50 AM IST

आगरा: जिले के प्यारामपुरा में डेढ़ माह पहले 12 सितंबर को तमंचे के दम पर घर में घुसकर नकदी और सोने-चांदी के आभूषण की लूट की गई थी. बमदाशों ने लूट का विरोध करने पर दहशत फैलाने के लिए तमंचे से फायरिंग भी की. पुलिस ने शुक्रवार को घटना का खुलासा करते हुए पकड़े गए चारों युवकों से सोने-चांदी के आभूषण, नकदी, एक बोलेरो गाड़ी सहित तीन तमंचे बरामद किया है.

जैतपुर थाना क्षेत्र के प्यारामपुरा में डेढ़ माह पहले एक किसान करण सिंह के घर में चार युवक घुस गए. चारों बदमाशों ने तमंचे के बल पर करन सिंह और उनके बेटे बैजनाथ के साथ जमकर मारपीट की. दोनों को बंधक बनाकर घर में रखे 25 हजार नकदी, सोने-चांदी के आभूषण सहित दो लाख की लूट की वारदात को अंजाम दिया था.

लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने तमंचे से फायरिंग की और लूट की घटना को अंजाम देकर भाग निकले. अगले दिन सुबह घटना की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी थी. वहीं शुक्रवार को पुलिस ने लूट की घटना का खुलासा किया. पुलिस ने चार युवकों शिवम, कुंवरपाल, उपेंद्र और कमलेश को तीन तमंचे, एक बोलेरो गाड़ी सहित लूटपाट किए गए नकदी और के साथ गिरफ्तार किया. पुलिस ने चारों आरोपियों को जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details