पीएम मोदी ने किया आगरा मेट्रो रेल प्रोजेक्ट का शिलान्यास
पीएम मोदी आज वर्चुअली आगरा मेट्रो का शिलान्यास किया. इसके लिए सीएम योगी भी आगरा पहुंचे. पीएम मोदी के वर्चुअल इनोग्रेशन के बाद मशीनों से फतेहाबाद रोड पर मेट्रो के पिलर के लिए ड्रिलिंग का काम शुरू होगा.
आगरा मेट्रो का पीएम मोदी ने किया शिलान्यास
By
Published : Dec 7, 2020, 12:26 PM IST
|
Updated : Dec 7, 2020, 12:57 PM IST
आगराः पीएम मोदी आज दोपहर दिल्ली से ताजनगरी में 'मेट्रो सिटी' का वर्चुअली शिलान्यास किया. मेट्रो शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्मयंत्री योगी आदित्यनाथ आगरा में ही मौजूद रहे. सीएम योगी और केंद्रीय राज्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने दीप प्रज्जलतिके कार्यक्रम की शुरुआत की.
आगरा में मेट्रो का शिलान्यास
दिल्ली से जुड़े पीएम मोदीपीएम मोदी आगरा मेट्रो की वर्चुअल शिलान्यास कार्यक्रम में वर्चुअली जुड़े. शिलान्यास कार्यक्रम के बाद मेट्रो का कार्य फतेहाबाद रोड पर शुरू होगा, वहां तेजी से काम चल रहा है. बेरीकेट्स लगाए जा रहे हैं. पीएम मोदी के वर्चुअल इनोग्रेशन के बाद मशीनों से फतेहाबाद रोड पर मेट्रो के पिलर के लिए ड्रिलिंग का काम शुरू होगा.
आगरा मेट्रो का शिलान्यास कार्यक्रम
उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने कहा-
1- जब आप साहस और समर्पण के साथ आगे बढ़ते हैं, तो कोई भी बाधा आपकों रोक नही सकती. भारत का सामान्य युवा, भारत के छोटे शहर आज यही साहस और समर्पण दिखा रहे हैं.
2- वर्ष 2014 के बाद के छह वर्षों में देश में 450 किमी से ज्यादा मेट्रो लाइन देशभर में ऑपरेशनल हैं और लगभग 1000 किमी मेट्रो लाइन पर तेजी से काम चल रहा है.
3- आगरा में स्मार्ट सुविधाएं विकसित करने के लिए पहले ही लगभग 1,000 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स पर काम चल रहा है. पिछले साल जिस कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का शिलान्यास करने का मुझे मौका मिला था, वो भी अब बनकर तैयार है.
4- पीएम ने कहा कि आगरा के पास बहुत पुरातन पहचान तो हमेशा रही है. अब इसमें आधुनिकता का नया आयाम जुड़ रहा है. सैंकड़ों वर्षों का इतिहास संजोए ये शहर अब 21वीं सदी के साथ कदमताल मिलाने के लिए तैयार हो रहा है.
5- मोदी ने कहा आगरा के पास बहुत पुरातन पहचान तो हमेशा रही है. अब इसमें आधुनिकता का नया आयाम जुड़ रहा है. सैंकड़ों वर्षों का इतिहास संजोए ये शहर अब 21वीं सदी के साथ कदमताल मिलाने के लिए तैयार हो रहा है.
6- आगरा में स्मार्ट सुविधाएं विकसित करने के लिए पहले ही लगभग 1,000 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स पर काम चल रहा है. पिछले साल जिस कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का शिलान्यास करने का मुझे मौका मिला था, वो भी अब बनकर तैयार है.
2022 के चुनाव के पहले दौड़ने लगेगी मेट्रो
बता दें कि योगी सरकार ने ताजनगरी की जनता को सुगम और सुरक्षित सफर देने के लिए आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट को रफ्तार दी है. योगी सरकार की मंशा है कि, सन् 2022 के चुनाव से पहले आगरा में मेट्रो दौड़ने लगेगी. आगरा मेट्रो कॉरिडोर-1 का डिपो पीएसी और कमिश्नर कार्यालय की जमीन पर बनाया जा रहा है. जिसमें 8.09 हेक्टेयर जमीन पीएसी की और 1.28 हेक्टेयर जमीन कमिश्नर कार्यालय की है.
आगरा मेट्रो परियोजना में दो कॉरिडोर बनाए जा रहे हैं. पहला कॉरिडोर सिकंदरा से ताज महल ईस्ट गेट है. इस कॉरिडोर में सबसे पहले ताजमहल ईस्टगेट से जामा मस्जिद तक 6 किमी. का मेट्रो ट्रैक तैयार किया जा रहा है. इसमें 6 मेट्रो स्टेशन हैं. दूसरा मेट्रो कॉरिडोर आगरा कैंट से कालिंदी विहार के बीच में बनाया जाएगा. यह कॉरिडोर 15.4 किलोमीटर का है. जिसमें 14 स्टेशन हैं. आगरा मेट्रो रेल परियोजना के प्राथमिक शिक्षण के एलिवेटेड सेक्शन के निर्माण का कॉन्ट्रैक्ट मैसर्स सैम इंडिया बिल्टवेल प्राइवेट लि. को दिया गया है.
आगरा मेट्रो परियोजना की टाइम लाइन
28 सितंबर-2015 को आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट की घोषणा हुई.
20 फरवरी-2019 में 8369.62 करोड़ रुपए की डीपीआर बनी.
14 अक्टूबर-2020 को वर्कशॉप निर्माण कार्य लीसा इंजीनियर्स को मिला.
19 अक्टूबर-2020 को तीन स्टेशन और चार किलोमीटर ट्रैक निर्माण का कार्य सेम इंडिया को मिला.
सात दिसंबर-2020 को पीएम मोदी आगरा मेट्रो का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे.
आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट दो कॉरिडोर में 29.4 किलोमीटर का ट्रैक बन रहा है.