आगरा: ताजमहल की पश्चिमी दीवार से सटे बाग खान-ए-आलम से आगे बसई घाट पर की पक्की सीढ़ियों का घाट था. इस राज से पर्दा हाल में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की ओर से बाग के भूमिगत नाले की सफाई और खुदाई से उठा है. खुदाई में बसई घाट की पक्की दो सीढ़ियां निकलीं हैं. इसको लेकर एक बार फिर ताजमहल चर्चाओं में हैं.
क्या है पूरा मामला
- ताजमहल परिसर के पानी निकासी के लिए पश्चिमी दीवार से सटा एक भूमिगत नाला है.
- यह नाला बाग खान-ए-आलम से निकलता है.
- एएसआई की ओर से नाले की खुदाई की गई तो यमुना किनारे बसई घाट पर सीढ़ियों की आकृतियां निकलीं.
- बसई घाट स्थित सिद्धेश्वर महादेव मंदिर के बाबा वेद प्रकाश ने बताया कि यहां पर पक्का घाट था. इसके फोटोग्राफ हमारे पास हैं.
- सन 1978 में जो बाढ़ आई थी, उस समय यमुना ताजमहल से सटकर बहती थी.
- ताजमहल की पश्चिमी दीवार को कोई नुकसान न पहुंचे इसलिए बसई घाट में मिट्टी और पत्थर के बड़े-बड़े टुकड़ों को डाला गया था और इसी वजह से बसई घाट दब गया.