उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ताजमहल के पास नाले की खुदाई में निकला पक्की सीढ़ियों का घाट, 1978 की बाढ़ में गया था डूब - ताजमहल के पास खुदाई में मिली सीढ़ियां

ताजमहल परिसर में एएसआई की ओर से यमुना किनारे नाले की खुदाई की गई तो बसई घाट पर सीढ़ियां मिली. सीढ़ियों के मिलने से एक बार फिर ताजमहल चर्चा में है. हालांकि खुदाई अभी जारी है और एएसआई अधीक्षण पुरातत्वविद जांच में जुटे हैं.

जानकारी देते स्थानीय लोग.

By

Published : Jun 18, 2019, 1:38 PM IST

Updated : Jun 20, 2019, 2:15 PM IST

आगरा: ताजमहल की पश्चिमी दीवार से सटे बाग खान-ए-आलम से आगे बसई घाट पर की पक्की सीढ़ियों का घाट था. इस राज से पर्दा हाल में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की ओर से बाग के भूमिगत नाले की सफाई और खुदाई से उठा है. खुदाई में बसई घाट की पक्की दो सीढ़ियां निकलीं हैं. इसको लेकर एक बार फिर ताजमहल चर्चाओं में हैं.

जानकारी देते स्थानीय लोग.

क्या है पूरा मामला

  • ताजमहल परिसर के पानी निकासी के लिए पश्चिमी दीवार से सटा एक भूमिगत नाला है.
  • यह नाला बाग खान-ए-आलम से निकलता है.
  • एएसआई की ओर से नाले की खुदाई की गई तो यमुना किनारे बसई घाट पर सीढ़ियों की आकृतियां निकलीं.
  • बसई घाट स्थित सिद्धेश्वर महादेव मंदिर के बाबा वेद प्रकाश ने बताया कि यहां पर पक्का घाट था. इसके फोटोग्राफ हमारे पास हैं.
  • सन 1978 में जो बाढ़ आई थी, उस समय यमुना ताजमहल से सटकर बहती थी.
  • ताजमहल की पश्चिमी दीवार को कोई नुकसान न पहुंचे इसलिए बसई घाट में मिट्टी और पत्थर के बड़े-बड़े टुकड़ों को डाला गया था और इसी वजह से बसई घाट दब गया.

दोनों घाट ताजमहल से पहले के है

  • ताजगंज के स्थानीय निवासी निरंजन सिंह राठौर ने बताया कि ताजमहल के दोनों ओर बसई घाट और दशहरा घाट प्राचीन घाट हैं.
  • उन्होंने कहा कि यह दोनों घाट ताजमहल से पहले के हैं. इनका अपना इतिहास है. लेकिन एएसआई इस ओर ध्यान नहीं दे रहा था.
  • उन्होंने कहा कि अगर इन घाटों को अच्छी तरह से जीर्णोद्धार करके सौंदर्यीकरण किया जाएगा, तो यहां पर टूरिस्ट आएंगे और उन्हें बहुत अच्छा लगेगा.

ताजमहल की पश्चिमी दीवार से सटे बाग खान-ए-आलम के पास के भूमिगत नाले की सफाई और खुदाई के दौरान यमुना किनारे दो पक्की सीढ़ी नुमा आकृति मिली हैं. अभी खुदाई की जा रही है. हम उस समय के फोटोग्राफ्स और अन्य दस्तावेजों को भी तलाश रहे हैं.
वसंत कुमार स्वर्णकार, एएसआई अधीक्षण पुरातत्वविद

Last Updated : Jun 20, 2019, 2:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details