आगरा:बिजली चोरी करते हुए विद्युत विभाग की टीम ने 41 लोगों को पकड़ा है. विभाग द्वारा थाना एत्मादपुर में उपरोक्त सभी लोगों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कराया गया. शनिवार सुबह विद्युत विभाग की टीम ने छापेमारी करते 41 लोगों के खिलाफ थाना एत्मादपुर में अभियोग पंजीकृत कराया.
बिजली चोरी करते पकड़े गए 41 लोग, मुकदमा दर्ज - बिजली चोरी करते पकड़े गए 41 लोग
आगरा में बिजली चोरी पर रोकथाम लगाते विद्युत विभाग की टीम ने 41 लोगों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत करवाया. सभी पर भारतीय विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कराया गया.
कोतवाली एत्मादपुर.
विद्युत विभाग और विजिलेंस टीम आगरा की संयुक्त कार्रवाई में छापेमारी की गई. छापेमारी में 41 लोग डायरेक्ट कटिया द्वारा मीटर बाईपास करके अतिरिक्त केबल से बिजली चोरी करते हुए पाए गए. डायरेक्ट बिजली चोरी करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध भारतीय विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कराया गया.
इसे भी पढे़ं-मथुराः बिजली चोरी पर लगेगा लगाम, ड्रोन कैमरे से हो रही निगरानी