आगराःवेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज रहे ब्रायन लारा ने ताजमहल का दीदार किया. करीब पौने दो घंटे ब्रायन लारा ताजमहल परिसर में रहे. उन्होंने टूरिस्ट गाइड से ताजमहल की पच्चीकारी, खूबसूरती और इतिहास की जानकारी ली.
क्रिकेटर ब्रायन लारा सुबह करीब 6:45 पर ताजमहल परिसर पहुंचे. उन्होंने पूर्वी गेट से ताजमहल में एंट्री की. ब्रायन लारा यलो टीशर्ट, ब्लैक ट्राउजर और सिर पर ब्लैक कैप पहनकर पहुंचे. क्रिकेटर ने चेहरे पर मास्क लगा रखा था. सुबह स्मारक में अधिक पर्यटक नहीं थे. उन्होंने आम पर्यटकों की तरह ताजमहल का दीदार किया. इस दौरान कई पर्यटकों ने उन्हें पहचान लिया. पर्यटक और सुरक्षाकर्मियों ने उनके साथ फोटो भी खिंचवाए. ताजमहल परिसर से ब्रायन लारा करीब 8:30 पर ताजमहल से बाहर आए.
वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा ने किया ताज का दीदार, बोले- वाह...देखें तस्वीरें - ताजमहल का दीदार
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज रहे ब्रायन लारा ने किया ताजमहल का दीदार. सुबह 6:45 पर ताजमहल परिसर पहुंचे क्रिकेटर ब्रायन लारा. टूरिस्ट गाइड रिजवान ने क्रिकेटर को दिखाई ताजमहल की पच्चीकारी, खूबसूरती और इतिहास.
![वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा ने किया ताज का दीदार, बोले- वाह...देखें तस्वीरें ETV Bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-14526703-thumbnail-3x2-image.jpg)
क्रिकेटर ब्रायन लारा ने टूरिस्ट गाइड रिजवान से ताजमहल की पच्चीकारी और इतिहास को दिलचस्पी से देखा. गाइड रिजवान ने उन्हें बताया कि शाहजहां ने ताजमहल का निर्माण अपनी बेगम मुमताज महल की स्मृति में कराया था. मोहब्बत की निशानी की जानकारी देने पर लारा खुश नजर आए.
टूरिस्ट गाइड रिजवान ने बताया कि ब्रायन लारा रविवार शाम आगरा आए. उनके शहर में आने से पूर्व ताजमहल बंद हो गया था. इसलिए लारा ने वापस जाने का मन बना लिया था. मगर, ताजमहल के दीदार की ख्वाहिश की वजह से वे रात में रुक गए.
ब्रायन लारा ने टूरिस्ट गाइड से कहा कि सन 1984 में ताजमहल देखने आए थे. उस समय वह बहुत छोटे थे. इस बार ताजमहल काफी अच्छा लग रहा है. वाकई यह एक अजूबा है. रखरखाव पहले से भी बेहतर हो गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप