उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के जन्मदिन के मौके पर किसान मेला का आयोजन - किसान मेला का आयोजन

23 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के जन्मदिवस को 'किसान सम्मान दिवस' के रूप में मनाया गया. इस अवसर पर जीआईसी ग्राउंड में किसान मेला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यमंत्री उदयभान सिंह चौधरी और विशिष्ट अतिथि राज्यमंत्री डॉ. जीएमस धर्मेस भी मौजूद रहे.

ETV BHARAT
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह का जन्मदिन मनाया गया

By

Published : Dec 24, 2019, 8:40 AM IST

आगरा:23 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह का बड़ी धूमधाम से जन्मदिन मनाया गया. इस अवसर पर जीआईसी ग्राउंड में किसान मेला का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यमंत्री उदयभान सिंह चौधरी के साथ फतेहपुर सीकरी के सांसद राजकुमार चाहर भी मौजूद रहे. मेले में किसानों को तमाम अत्याधुनिक तकनीकी की जानकारी दी गई और खेती के क्षेत्र बहुमूल्य योगदान देने वाले किसानों का सम्मान भी किया गया.

पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह का जन्मदिन मनाया गया

किसान संजीव सिकरवार ने बताया कि उन्होंने सरसों की खेती की, जिसकी पैदावर बहुत ही अच्छी हुई थी. इसके लिए मुझे सम्मान मिला.

चौधरी चरण सिंह के जन्मदिन पर मेले का आयोजन

  • 23 दिसंबर को बड़ी धूमधाम से चौधरी चरण सिंह का जन्मदिन मनाया गया.
  • इस मौके पर जीआईसी ग्राउंड में किसान मेला का आयोजन किया गया था.
  • मेले में किसानों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया.
  • मेले में किसानों को तमाम अत्याधुनिक तकनीकी की जानकारी दी गई
  • चौधरी चरण सिंह भारत के पूर्व प्रधानमंत्री थे.

इसे भी पढ़ें- आगरा: घर के बाहर खेल रहा मासूम हुआ लापता, नाले में गिरने की आशंका

पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के जन्मदिवस पर 'किसान सम्मान दिवस' का आयोजन किया गया था, जिसमें बड़ी संख्या में किसानों ने सहभाग लिया. इस दौरान उन्नतशील किसानों का सम्मान भी किया गया.
- डॉ. राम प्रवेश यादव, जिला कृषि अधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details