उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिल कम नहीं करने पर पूर्व सांसद के पति ने अस्पताल स्टाफ से की अभद्रता, वीडियो वायरल - former mp sarika baghel's husband devendra baghel

आगरा (Agra) के एक अस्पताल में गर्भवती महिला की सिजेरियन डिलीवरी के दौरान फीस कम करने के लिए हाथरस की पूर्व सांसद सारिका बघेल (Former MP Sarika Baghel) के पति देवेंद्र बघेल ने अस्पताल प्रशासन को धमकी देते नजर आए. इस मामले से संबंधित एक वीडियो भी वायरल हुआ है.

पूर्व सांसद सारिका बघेल
पूर्व सांसद सारिका बघेल

By

Published : Sep 12, 2021, 10:00 PM IST

आगरा: यमुनापार स्थित एक अस्पताल में गर्भवती महिला की सिजेरियन डिलीवरी हुई थी. इस दौरान अस्पताल प्रशासन पर फीस कम करने के लिए डॉक्टरों पर दबाव डाला गया. डॉक्टर के आरोप के मुताबिक, तीमारदार के बहस करने के दौरान हाथरस की पूर्व सांसद सारिका बघेल (Former MP Sarika Baghel) के पति देवेंद्र बघेल भी वहां आ गए और बिल कम कराने की बात कहकर धमकी देने लगे. इस मामले का एक वीडियो भी वायरल हुआ है. इसके बाद डॉक्टर की तहरीर पर थाना एत्माद्दौला में पूर्व सांसद के पति और अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

दरअसल, यमुनापार फेस टू में अंबे हॉस्पिटल संचालित है. यहां पर 7 सितंबर को हाथरस की एक गर्भवती महिला को भर्ती कराया गया था. उसकी सिजेरियन डिलीवरी हुई थी. परिजनों ने कुछ रुपये अस्पताल में जमा कराए थे. शनिवार को छुट्टी होनी थी. आरोप के मुताबिक, परिजन हॉस्पिटल स्टाफ पर जबरन डिलीवरी का आरोप लगाकर फीस कम करने का दबाव बना रहे थे. इसी बीच हाथरस की पूर्व सांसद सारिका बघेल के पति देवेंद्र बघेल भी वहां पहुंच गए. पहले उनकी स्टाफ से तकरार हुई, उसके बाद डॉक्टर के साथ ही उन्होंने अभद्रता कर दी.

पूर्व सांसद सारिका बघेल के पति ने अस्पताल स्टाफ से की अभद्रता

इसे भी पढ़ें-लखनऊ उत्तर विधानसभा: पहले चली साइकिल, फिर खिला कमल

इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें देवेंद्र बघेल तेज आवाज में डॉक्टर से तू तड़ाक और अभद्रता कर रहे हैं. अन्य तीमारदार डॉक्टर पर बिल कम करने का दवाब बना रहे हैं. डॉ. महेश चौधरी ने बताया कि शनिवार को उन्होंने तहरीर दी थी. पुलिस ने तहरीर के आधार पर देवेंद्र बघेल और उनके साथियों के खिलाफ बलवा, मारपीट और गाली-गलौज की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details