उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा : जल समस्या के निस्तारण के लिए पूर्व विधायक ने लिखा डीएम को पत्र - former mla dharampal singh

यूपी के आगरा जिले के बरहन में पानी की किल्लत को लेकर पूर्व विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर पानी की समस्या के निस्तारण की मांग की है.

जल समस्या के निस्तारण को पूर्व विधायक ने लिखा डीएम को पत्र.
जल समस्या के निस्तारण को पूर्व विधायक ने लिखा डीएम को पत्र.

By

Published : Sep 17, 2020, 3:29 PM IST

आगरा :जिले के एत्मादपुर विधानसभा के कस्बा बरहन में इन दिनों पानी की विकराल समस्या उत्पन्न हो गई है. कस्बा बरहन में लगभग 70 प्रतिशत घरों में समर्सिबल का वाटर लेवल नीचे होने से पानी की किल्लत हो रही है. इस कारण पूर्व विधायक ने निर्माणाधीन पानी की टंकियों का कार्य पूर्ण कराने की मांग की है, ताकि समस्या का समाधान हो सके.

पूर्व विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह ने बुधवार को जिलाधिकारी पीएन सिंह को पत्र लिखा. पत्र के माध्यम से पूर्व विधायक ने कहा कि कस्बा बरहन की आबादी लगभग 10,000 है. बरहन गांव नहीं अब कस्बे के रूप में है. आसपास के सैकड़ों गांव के ग्रामीण प्रतिदिन बाजार करने के लिए यहां आते हैं. बरहन में बड़ा रेलवे जंक्शन भी हैं. इस वजह से बरहन आसपास के गांव का मुख्य केंद्र है. यहां पानी की भीषण किल्लत होने के कारण बरहनवासी बहुत परेशान हैं. उन्होंने कहा है कि सरकार और प्रशासन ने कोई कदम नहीं उठाया तो बरहन में पानी की समस्या विकराल रूप ले लेगी.

पूर्व विधायक ने पत्र के माध्यम से कहा कि पेयजल योजना के अंतर्गत बरहन ग्राम पंचायत में करोड़ों रुपए की लागत से तीन बड़ी पानी की टंकी का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है. इसे जल्द पूर्ण कराया जाए, जिससे कि जनता को पानी मिल सके. वहीं पूर्व विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी पीएन सिंह के आइसोलेट होने की वजह से मुलाकात नहीं हो पा रही है, इसलिए उनको पत्र भेजा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details