उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: चंबल सेंचुरी का दायरा घटाने की मांग पर पूर्व मंत्री ने निकाली जन जागरण रैली, ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा कर किया स्वागत - चंबल नदी का सेंचुरी एरिया

आगरा की बाह तहसील क्षेत्र के ब्लॉक पिनाहट क्षेत्र में चंबल सेंचुरी का दायरा घटाने की मांग को लेकर पूर्व कैबिनेट मंत्री के नेतृत्व में तीन दिवसीय बाइक रैली व जनजागरण यात्रा का आयोजन किया गया. रैली में हजारों की संख्या में समर्थकों व ग्रामीणों ने हिस्सा लिया तो यात्रा का हर गांव में लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया.

पूर्व मंत्री ने निकाली जन जागरण रैली
पूर्व मंत्री ने निकाली जन जागरण रैली

By

Published : Dec 10, 2021, 11:31 AM IST

आगरा:आगरा की बाह तहसील क्षेत्र के ब्लॉक पिनाहट क्षेत्र में चंबल सेंचुरी का दायरा घटाने की मांग को लेकर पूर्व कैबिनेट मंत्री के नेतृत्व में तीन दिवसीय बाइक रैली व जनजागरण यात्रा का आयोजन किया गया. रैली में हजारों की संख्या में समर्थकों व ग्रामीणों ने हिस्सा लिया तो यात्रा का हर गांव में लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया. वहीं, ग्रामीणों ने बताया कि अगर चंबल सेंचुरी का दायरा घटाकर कम कर दिया गया तो क्षेत्र का विकास संभव हो सकेगा. इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई थी.

बता दें तहसील बाह क्षेत्र से लगे चंबल नदी के सेंचुरी एरिया को घड़ियाल, मगरमच्छ,जलीय जीवों सहित वन्यजीवों के लिए संरक्षित किया गया है. चंबल सेंचुरी का दायरा नदी से करीब आठ किलोमीटर तक विस्तृत है. साथ ही सैकड़ों किसानों की खेती भी चंबल सेंचुरी क्षेत्र में आती है. चंबल सेंचुरी होने के कारण किसान अपने खेतों से मिट्टी तो छोड़िए एक पेड़ का डाल भी नहीं काट सकते हैं.

पूर्व मंत्री ने निकाली जन जागरण रैली

बीते कई वर्षों से चंबल पट्टी के किसान और ग्रामीण चंबल सेंचुरी एरिया के नियमों के चलते अपनी फसलों और अपनी जमीनों का लाभ भी नहीं ले पा रहे हैं. इसके साथ ही चंबल पट्टी के गांवों में विकास कार्य भी नहीं हो पा रहे हैं. सख्त नियमों के कारण ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है.

इसे भी पढ़ें -अलीगढ़ शराब कांड मामला: CBI जांच की मांग को लेकर धरने पर बैठे आरोपियों के परिजन, समर्थन में उतरे सपाइयों संग पुलिस की नोकझोंक

ग्रामीणों की परेशानी को लेकर पूर्व कैबिनेट मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता राजा अरिदमन सिंह ने चंबल सेंचुरी एरिया में बसे गांव के हजारों ग्रामीणों के खुशहाल जीवन के लिए उत्तर प्रदेश सरकार से मध्यप्रदेश और राजस्थान की तर्ज पर चंबल सेंचुरी का दायरा कम करने की मांग उठाई है.

पूर्व मंत्री ने निकाली जन जागरण रैली

पूर्व मंत्री ने चंबल नदी सेंचुरी एरिया का दायरा मात्र एक किलोमीटर करने व चंबल पट्टी के ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए बाह तहसील के पिनाहट, बाह, जैतपुर ब्लॉकों में दिसंबर की 6,7,8 तारीख को तीन दिवसीय जन जागरण यात्रा विशाल बाइक रैली आयोजन शुरू किया था.

वहीं, यात्रा पिनाहट से 40 किलोमीटर चलकर जैतपुर गांव कौरथ तक पहुंची, जहां सुरक्षा की दृष्टि से कस्बा पिनाहट क्षेत्र में चप्पे-चप्पे पर पुलिस अधिकारियों के साथ ही भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई थी. बाइक रैली के साथ उप जिलाधिकारी बाह, क्षेत्राधिकारी पिनाहट, क्षेत्राधिकारी बाह, सहित पीएसी बल सुरक्षा की दृष्टि से मुस्तैद रहे. पूरी रैली का पुलिस ने कैमरा व ड्रोन कैमरे से निगरानी भी करवाई, ताकि कोई किसी भी तरह से शांति-व्यवस्था भंग न हो.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details