आगरा: यूपी में जैसे-जैसे विधानसभा करीब आ रहे हैं. वैसे ही तमाम राजनैतिक पार्टियां सक्रिय हो गई हैं. भाजपा, बसपा, सपा और कांग्रेस के बाद अब जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मंत्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया प्रदेश में जन सेवा संकल्प यात्रा लखनऊ से नोएडा तक निकाल रहे हैं. यह संकल्प यात्रा मंगलवार को आगरा से गुजरेगी. इसके साथ ही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया आगरा में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे.
पूर्व मंत्री राजा भैया कार्यकर्ता सम्मेलन से भरेंगे चुनावी हुंकार, देंगे जीत का मंत्र - आगरा की ताजा खबर
यूपी में जैसे-जैसे विधानसभा करीब आ रहे हैं. वैसे ही तमाम राजनैतिक पार्टियां सक्रिय हो गई हैं. जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मंत्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया प्रदेश में जन सेवा संकल्प यात्रा लखनऊ से नोएडा तक निकाल रहे हैं.
पूर्व मंत्री राजा भैया
कार्यकर्ता सम्मेलन के जरिए जहां राजा भैया विधानसभा चुनाव को लेकर हुंकार भरेंगे. वहीं, कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र भी देंगे. जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के जिला अध्यक्ष यमराज सिंह और मंडल अध्यक्ष नवीन सिंह ने सोमवार को प्रेसवार्ता में कार्यकर्ता सम्मेलन कार्यक्रम जानकारी दी.
यह भी पढेःशव रखकर प्रदर्शन कर रहे परिजनों को समझाने पहुंचे राजा भैया