उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री राजा भैया कार्यकर्ता सम्मेलन से भरेंगे चुनावी हुंकार, देंगे जीत का मंत्र

यूपी में जैसे-जैसे विधानसभा करीब आ रहे हैं. वैसे ही तमाम राजनैतिक पार्टियां सक्रिय हो गई हैं. जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मंत्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया प्रदेश में जन सेवा संकल्प यात्रा लखनऊ से नोएडा तक निकाल रहे हैं.

पूर्व मंत्री राजा भैया
पूर्व मंत्री राजा भैया

By

Published : Oct 25, 2021, 10:12 PM IST

आगरा: यूपी में जैसे-जैसे विधानसभा करीब आ रहे हैं. वैसे ही तमाम राजनैतिक पार्टियां सक्रिय हो गई हैं. भाजपा, बसपा, सपा और कांग्रेस के बाद अब जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मंत्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया प्रदेश में जन सेवा संकल्प यात्रा लखनऊ से नोएडा तक निकाल रहे हैं. यह संकल्प यात्रा मंगलवार को आगरा से गुजरेगी. इसके साथ ही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया आगरा में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे.

कार्यकर्ता सम्मेलन के जरिए जहां राजा भैया विधानसभा चुनाव को लेकर हुंकार भरेंगे. वहीं, कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र भी देंगे. जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के जिला अध्यक्ष यमराज सिंह और मंडल अध्यक्ष नवीन सिंह ने सोमवार को प्रेसवार्ता में कार्यकर्ता सम्मेलन कार्यक्रम जानकारी दी.

राजा भैया कार्यकर्ता सम्मेलन से भरेंगे चुनावी हुंकार
जिला अध्यक्ष यमराज सिंह ने बताया कि प्रदेश के विधानसभा चुनाव में जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी अपने प्रत्याशी उतारेगी. इसको लेकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने एक सर्वे कराया है. जिसमें 100 सीटों पर पार्टी की स्थिति बेहद मजबूत है. विधानसभा चुनाव को लेकर ही हमारे अनुरोध पर राष्ट्रीय अध्यक्ष की अध्यक्षता में कार्यकर्ता सम्मेलन मंगलवार को सूरसदन सभागार में हो रहा है. कार्यकर्ता सम्मेलन की पूरी तैयारियां कर ली गई हैं. सम्मेलन को लेकर के पार्टी के पदाधिकारियों में जोश है. गांव-गांव जाकर जनसंपर्क किया गया है. जिला अध्यक्ष यमराज सिंह ने बताया कि आगरा की चार विधानसभा सीटों पर पार्टी की स्थिति बेहद मजबूत है. यह विधानसभा फतेहाबाद, खेरागढ़, बाह और एत्मादपुर हैं. हम एत्मादपुर और खेरागढ़ विधानसभा सीट पर बेहद मजबूत हैं. विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी सम्मेलन भी पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी काम कर रहे हैं. इस दौरान मंडल अध्यक्ष नवीन सिंह, जिला महासचिव लोकेंद्र सिकरवार के अलावा पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद थे.

यह भी पढेःशव रखकर प्रदर्शन कर रहे परिजनों को समझाने पहुंचे राजा भैया

ABOUT THE AUTHOR

...view details