उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तीन तलाक मामला: चौथी पत्नी ने कराया फरार पूर्व मंत्री चौधरी बशीर पर एक और मुकदमा

आगरा के बहुचर्चित पूर्व मंत्री चौधरी बशीर की चौथी पत्नी नगमा ने शनिवार को ताजगंज थाने में पति के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज कराया है. जिसमें उसका आरोप है कि तीन तलाक में उसके पति पूर्व मंत्री चौधरी बशीर, बशीर का नौकर मिस्बाह, सहयोगी फरमान और अन्य धमकी दे रहे हैं.

पूर्व मंत्री चौधरी बशीर और नगमा.
पूर्व मंत्री चौधरी बशीर और नगमा.

By

Published : Aug 15, 2021, 1:01 AM IST

Updated : Aug 15, 2021, 1:22 AM IST

आगरा:ताजनगरी के बहुचर्चित पूर्व मंत्री चौधरी बशीर की चौथी पत्नी नगमा ने ताजगंज थाना में शनिवार रात एक और मुकदमा दर्ज कराया है. जिसमें आरोप है कि पूर्व मंत्री चौधरी बशीर, बशीर के नौकर मिस्बाह, सहयोगी फरमान और अन्य उसे धमकी दे रहे हैं. पूर्व मंत्री चौधरी बशीर के खिलाफ तीन तलाक का मुकदमा दर्ज कराया तो उसे आरोपी और सहयोगी धमकी दे रहे हैं. इससे परिवार दहशत में है. तीन तलाक के मामले में पूर्व मंत्री चौधरी बशीर की अग्रिम जमानत की अर्जी पर 16 अगस्त को सुनवाई होनी है. थाना मंटोला प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि पूर्व मंत्री घर से फरार है और उसकी तलाश में दबिश जारी है.

ताजगंज पुलिस ने बताया कि करीमनगर, गौबर चौकी निवासी नगमा की शिकायत पर पूर्व मंत्री चौधरी बशीर, उसके नौकर मिस्बाह, सहयोगी फरमान और अन्य के खिलाफ शनिवार को एफआईआर दर्ज की गई है. पीड़िता नगमा का आरोप है कि मंटोला थाना में 31 जुलाई 2021 को तीन तलाक का मुकदमा दर्ज कराने से आरोपी पति पूर्व मंत्री चौधरी बशीर धमाका रहे है. मुकदमा वापस लेने की धमकी दी जा रही है. पीड़िता और उसके परिवार को जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं. तीन तलाक का मुकदमा दर्ज होने के बाद भी बशीर की गिरफ्तारी अभी नहीं हुई है. इससे पीड़िता और उसका परिवार भयभीत है. ताजगंज पुलिस ने पीड़िता नगमा की शिकायत पर एफआईआर दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.

मुकदमा.

यह है मामला
ताजगंज की गोबर चौकी निवासी नगमा ने मंटोला थाना में तीन तलाक का मुकदमा 31 जुलाई-2021को पति पूर्व मंत्री चैधरी बशीर के खिलाफ दर्ज कराया है. नगमा का आरोप है कि 11 नवंबर 2012 को मंटोला के ढोलीखार मोहल्ला निवासी पूर्व मंत्री चौधरी बशीर के साथ निकाह हुआ था. दोनों के दो बेटे हैं. बड़ा बेटा 8 साल और छोटा बेटा 7 साल का है. ससुराल में आए दिन उत्पीड़न के चलते वह और दोनों बच्चे तीन साल से अलग मायके में रह रहे हैं. इसका फायदा उठाकर पति ने छठवीं शादी कर ली. जब विरोध करने गई तो चौधरी बशीर ने तीन तलाक बोलकर उसे घर से निकाल दिया.

झूठे आरोप लगाए गए
पूर्व मंत्री चौधरी बशीर ने मंटोला थाना में दर्ज कराए गए तीन तलाक के मुकदमे को लेकर कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए प्रार्थना पत्र दिया है. जिसमें पूर्व मंत्री ने कोर्ट को अवगत कराया है कि उसने कोई अपराध नहीं किया है. उसे झूठा फंसाया जा रहा है. उस पर झूठे आरोप लगाए गए हैं. प्रार्थना पत्र के जरिए पूर्व मंत्री ने कोर्ट से अग्रिम जमानत की गुहार लगाई है. पूर्व मंत्री के अग्रिम जमानत पर सुनवाई पहले 11 अगस्त को होनी थी. मगर, अगली तिथि अब सुनवाई की 16 अगस्त 2021 है.

मिल रही धमकी, गिरफ्तारी नहीं
पीड़ित नगमा का कहना है कि पुलिस की लापरवाही की वजह से चौधरी बशीर अभी सलाखों तक नहीं पहुंच पाया है. वह और उसके सहयोगी धमकी दे रहे हैं. मगर, पुलिस 14 दिन में भी उसे गिरफ्तार नहीं कर सकी है. पुलिस यदि चौधरी बशीर की रिश्तेदारी फिरोजाबाद और जबलपुर में पुलिस दबिश दे तो वह पकड़ा जा सकता है. हर बार की तरह रिश्तेदार उसका सहयोग कर रहे हैं.

पूर्व मंत्री ने वायरल किया था वीडियो
पूर्व मंत्री चौधरी बशीर ने सोशल मीडियो पर एक वीडियो वायरल किया था. जो और उसके जीजा का था. जिसमें उसने नगमा को चरित्रहीन बताया है. यही इस औरत की सच्चाई है. यह 3 साल से अपनी बहन और बहनोई के पास रह रही है. इसके बहनोई से नाजायज संबंध हैं. इसका मेरे ड्राइवर के साथ भी नाजायज संबंध था. यह बिकने वाली औरत है. नगमा और उसके भाई हर बार चुनाव से पहले मेरे विरोधियों से मिलकर मेरे खिलाफ एफआईआर दर्ज कराते हैं. पूर्व मंत्री चौधरी बशीर ने वीडियो के साथ ही पोस्ट भी वायरल की है. जिसमें पूर्व मंत्री चौधरी बशीर का आरोप है कि, जब भी चुनाव आता है. यह औरत कुछ न कुछ करती है. सन 2013 में मेरे खिलाफ फर्जी आईपीसी की धारा 377 और 498 का मुकदमा दर्ज कराया. इसके बाद सन 2018 में भी मेरे खिलाफ 377 और 498 का मुकदमा दर्ज कराया. दोनों ही मुकदमे में मैं बाइज्जत बरी हुआ हूं.

छठा निकाह करना चाहता है शौहर

पीड़िता नगमा का आरोप है कि निकाह के बाद से ही पति और ससुरालीजनों ने मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न शुरू कर दिया. मेरे साथ मारपीट और गालीगलौज की जाती थी. इसको लेकर भी दो मुकदमे दर्ज कराए थे. अभी 23 जुलाई 2021को मुझे पता चला कि बिना तलाक दिए ही शौहर पूर्व मंत्री चौधरी बशीर छठा निकाह शाहिस्ता नाम की युवती के साथ करने जा रहा है. यह जानकारी होने पर मैंने अपनी ससुराल में पहुंचकर आपत्ति जताई. जहां पति चौधरी बशीर ने उसके साथ गाली गलौज की.

इसे भी पढें-तीन तलाक का मामला: पूर्व मंत्री चौधरी बशीर ने लगाई कोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी, 11 अगस्त को होगी सुनवाई

Last Updated : Aug 15, 2021, 1:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details