उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तीन तलाक का मामला: पूर्व मंत्री चौधरी बशीर ने लगाई कोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी, 11 अगस्त को होगी सुनवाई - चौधरी बशीर पुलिस से फरार

पूर्व मंत्री चौधरी बशीर पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं, आरोप है कि चौधरी बशीर ने अपनी पत्नी नगमा को तीन तलाक देकर छटवीं शादी कर ली है. वहीं मंत्री बशीर ने अग्रिम जमानत के लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल की है.

पूर्व मंत्री चौधरी बशीर ने लगाई कोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी,
पूर्व मंत्री चौधरी बशीर ने लगाई कोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी,

By

Published : Aug 10, 2021, 2:17 AM IST

आगरा :बहुचर्चित पूर्व मंत्री चौधरी बशीर और उनकी चौथी पत्नी नगमा के तीन तलाक का मामला अब कोर्ट तक पहुंच गया है. पीड़िता नगमा की शिकायत पर मंटोला थाना पुलिस ने पूर्व मंत्री चौधरी बशीर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. बता दें, कि अभी तक पूर्व मंत्री चौधरी बशीर की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

चौधरी बशीर ने अपने बचने का रास्ता तलाशना शुरू कर दिया है. पूर्व मंत्री चौधरी बशीर ने अपने अधिवक्ता के जरिए अग्रिम जमानत के लिए सत्र न्यायालय में प्रार्थनापत्र दिया है. चौधरी बशीर के प्रार्थना पत्र की सुनवाई 11 अगस्त को होगी. थाना मंटोला प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि, पूर्व मंत्री की तलाश में दबिश जारी है, वह घर से फरार है.

क्या है पूरा मामला ?

पूर्व मंत्री चौधरी बशीर के मामले में आगरा के सत्र न्यायालय में 11 अगस्त को सुनवाई होनी है. बता दें, कि ताजगंज की गोबर चौकी निवासी नगमा ने मंटोला थाना में चौधरी बशीर के खिलाफ तीन तलाक का मुकदमा 31 जुलाई 2021 को दर्ज कराया था. नगमा का आरोप है कि, 11 नवंबर 2012 को मंटोला के ढोलीखार मोहल्ला निवासी पूर्व मंत्री चौधरी बशीर के साथ उसका निकाह हुआ था. नगमा और चौधरी बशीर के दो बेटे हैं, बड़ा बेटा 8 साल और छोटा बेटा 7 साल का है.

नगमा का आरोप है कि ससुराल में उसका उत्पीड़न किया जाता था. जिसके कारण वह अपने दोनों बच्चों के साथ बीते 3 वर्षों से मायके में रह रही है. इसी बात का फायदा उठाकर उसके पति चौधरी बशीर ने छठवीं शादी कर ली. जब नगमा ने इसका विरोध किया, तो चौधरी बशीर ने उसे तीन तलाक देकर घर से बाहर निकाल दिया. नगमा ने बताया कि उसे 23 जुलाई 2021 को पता चला कि, बिना तलाक दिए ही बशीर शाहिस्ता नाम की युवती के साथ छठा निकाह करने जा रहा है. नगमा का कहना है कि जब उसने इस बात का विरोध किया तो बशीर ने उसके साथ गाली-गलौज करते हुए बाहर निकाल दिया. वहीं इस मामले में चौधरी बशीर का कहना है कि उसे झूठे मामले में फंसाया जा रहा है.

पूर्व मंत्री चौधरी बशीर ने मंटोला थाना में दर्ज कराए गए तीन तलाक के मुकदमे को लेकर कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए प्रार्थना पत्र दिया है. पूर्व मंत्री ने अपने अधिवक्ता के जरिए अर्जी लगाकर सत्र न्यायालय को अवगत कराया है कि, उसने कोई अपराध नहीं किया है. प्रार्थना पत्र में कहा गया है कि बशीर चौधरी को झूठे मुकदमें में फंसाया जा रहा है. उसके ऊपर लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं.

पीड़िता ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

पीड़िता नगमा का कहना है कि, पुलिस की लापरवाही की वजह से चौधरी बशीर अभी तक गिरफ्तार नहीं हुआ है. पूरे 10 दिनों बाद भी पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर सकी है. पीड़िता का कहना है, कि पुलिस यदि चौधरी बशीर की रिश्तेदारी फिरोजाबाद और जबलपुर में दबिश दे तो वह पकडा जा सकता है. बता दें, कि कुछ दिन पूर्व बशीर चौधरी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल किया था. वीडियो में उसने नगमा को चरित्रहीन बताया था.

वीडियो के जरिए बशीर ने नगमा पर आरोप लगाया था कि वह 3 साल से अपनी बहन और बहनोई के पास रह रही है. नगमा का उसके बहनोई से नाजायज संबंध हैं. इतना ही नहीं वीडियो के माध्यम से बशीर ने कहा था कि नगमा का बशीर के ड्राइवर से भी नाजायज संबंध है. बशीर चौधरी ने आरोप लगाया था कि नगमा और उसके भाई विरोधियों से मिले हुए हैं.

नगमा और उसके भाई चुनाव से पहले विरोधियों से मिलकर बशीर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराते हैं. पूर्व मंत्री ने आरोप लगाया था कि हर बार चुनाव आने से पहले नगमा उसके ऊपर केस दर्ज कराती है. बशीर का कहना है कि नगमा ने सन 2013 में फर्जी मुकदमा दर्ज कराया था. इसके बाद सन 2018 में भी कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था.

इसे पढ़ें - UP ATS ने अवैध धर्मांतरण सिंडिकेट में उमर गौतम के एक और साथी को महाराष्ट्र से दबोचा

ABOUT THE AUTHOR

...view details