उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चैलेंजर ट्रॉफी: आगरा की एक बेटी बनी महिला INDIA B की कोच तो दूसरी खेलने को बेताब

आगरा की पूर्व इंटरनेशनल क्रिकेटर हेमलता काला को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने चैलेंजर ट्रॉफी के लिए महिला इंडिया बी का कोच बनाया है. पूर्व ऑलराउंडर क्रिकेटर हेमलता काला इसके पहले भारतीय महिला क्रिकेट टीम की मुख्य चयनकर्ता रह चुकीं हैं.

महिला क्रिकेटर.
महिला क्रिकेटर.

By

Published : Nov 30, 2021, 9:36 AM IST

आगरा:भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आगरा की पूर्व इंटरनेशनल क्रिकेटर हेमलता काला को चैलेंजर ट्रॉफी के लिए महिला इंडिया बी का कोच बनाया है. पूर्व इंडियन ऑलराउंडर क्रिकेटर हेमलता काला पहले भारतीय महिला क्रिकेट टीम की मुख्य चयनकर्ता रही हैं. इसके साथ ही चैलेंजर ट्राफी में आगरा की क्रिकेटर राशि कनौजिया का चयन भी महिला इंडिया बी में हुआ है. वह भी मैदान पर खेलती नजर आएंगी. क्योंकि, आगरा की एक बेटी जहां महिला इंडिया बी टीम की कोच तो दूसरी बेटी राशि कनौजिया टीम में खेलती नजर आएगी. इससे ताजनगरी के खेल प्रेमियों में दोहरी खुशी है.

यूपी के आगरा निवासी पूर्व इंडियन ऑलराउंडर क्रिकेटर हेमलता काला (Hemlata Kala) को बीसीसीआई ने 4 दिसंबर से विजयवाडा में शुरू होने जा रही चैलेंजर ट्रॉफी के लिए महिला इंडिया बी टीम का कोच बनाया है. अपनी भूमिका को लेकर हेमलता काला का कहना है कि, जो मुझे नई भूमिका मिली है. उसे बेहतरीन तरीके से निर्वाहन करूंगी. क्रिकेट में महिलाओं का रुझान बढ़ रहा है. आगरा में ही तमाम लड़कियां क्रिकेट खेलना सीख रही हैं. आगरा की पूनम यादव और दीप्ति शर्मा पहले ही भारतीय महिला टीम का हिस्सा हैं. ऐसे में अन्य लड़कियां भी भारतीय क्रिकेट में जाने को तैयार हैं. बता दें कि, पूर्व में भारतीय महिला ​क्रिकेट टीम की मुख्य चयनकर्ता रही हैं.

मूल रूप से आगरा के नामनेर निवासी ​क्रिकेटर राशि कनौजिया लेफ्ट आर्म ऑर्थोडॉक्स स्पिनर हैं. राशि बतातीं है कि महिला इंडिया बी टीम में उनका चयन हुआ है और वह बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करेंगी.

राशी इसके पहले भारतीय महिला ए टीम की ओर से बांग्लादेश और श्रीलंका का दौरा कर चुकी हैं. इसके साथ ही राशि यूपी की महिला सीनियर टीम की उप कप्तान रहीं और अंडर-23 उप्र की कप्तान भी रह चुकी हैं. उनकी मां एक शिक्षिका हैं. बेटी की इस कामयाबी से परिवार में खुशी का माहौल है.

इसे भी पढे़ं-The Hundred से हटीं भारत की स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर

ABOUT THE AUTHOR

...view details