आगरा. बाह में 2 दिन पहले जूता कारोबारी के घर अज्ञात बदमाशों ने लूटपाट के दौरान पत्नी और बेटी की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में व्यापारी के घर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे पूर्व कैबिनेट मंत्री और फतेहपुर सिकरी सांसद राजकुमार ने पुलिस से मामले के जल्द खुलासे को लेकर बात की. इस दौरान क्षेत्राधिकारी ने तीन दिन के अंदर मामले के खुलासे की बात कही.
गौरतलब है कि कस्बा बाह में 2 दिन पहले रात के समय जूता कारोबारी के घर अज्ञात बदमाशों द्वारा लूटपाट के दौरान पत्नी और बेटी की हत्या कर दी गई थी. व्यापारी के मुताबिक घर में रखे करीब 70 लाख नकद व तीस लाख के जेवर अज्ञात बदमाश लूट ले गए. एक साथ डबल हत्या और लूट-डकैती की घटना को लेकर व्यापारियों में रोष जताया. पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.
वहीं, पूर्व कैबिनेट मंत्री राजा अरिदमन सिंह जूता कारोबारी के घर शोकसंवेदना व्यक्त करने पहुंचे. पूर्व कैबिनेट मंत्री ने पीड़ित परिवार के इस दुख की घड़ी में परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिया. पीड़ित व्यापारी ने पूर्व कैबिनेट मंत्री को बताया इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी कोतवाली में पुलिस सुसंगित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज नहीं कर रही थी.