आगरा : आगामी विधानसभा चनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने तैयारियां तेज कर दीं हैं. इसी क्रम में सपा नेता अभिषेक मिश्र ने समाजवादी जनसंदेश यात्रा को हरी झंडी दिखायी. सपा की जनसंदेश यात्रा आगरा में सपा के विकास कार्यों को लोगों तक पहुंचाएगी.
विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों को लेकर राजनीतिक दलों की रथ यात्राओं का दौर शुरू हो गया है. भाजपा, सपा, बसपा और कांग्रेस के चुनावी रथ लोगों के बीच जाकर पार्टी की उपलब्धियों का गुणगान करने में लगे हैं.
इस मौके पर सपा नेता ने मीडिया से बातचीत में दावा किया कि 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार बन रही है. हम शिक्षा और रोजगार के मुद्दों पर बात कर रहे हैं. भाजपा सरकार ने बीते 5 सालों में कोई विकास कार्य नहीं किया है.
इसे भी पढ़ेःब्राह्मणों को अपनी जागीर समझने वाली बीजेपी ने खूब किया उनका शोषण : अभिषेक मिश्र
उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने सिर्फ सपा सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट के फीते काटे हैं. आशा है कि हमारी समाजवादी जनसंदेश यात्रा में लोग बढ़चढ़ कर हिस्सा लेंगे. समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल का गठबंधन होने से विपक्षियों के हौसले पस्त हैं. हम घर-घर और गली-गली जाकर समाजवादी पार्टी की उपलब्धि पहुंचा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि आगरा की पूरी 9 विधानसभा सीट इस चुनाव में सपा की झोली में होगी. सपा पूरी ताकत से आगे बढ़ रही है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की चुनावी रैलियों में सैलाब उमड़ रहा है जो 2022 चुनावों की जीत का प्रतिबिंब है.
समाजवादी जनसंदेश यात्रा के साथ सपाइयों ने साइकिल यात्रा भी निकाली. इसमें पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष सचिन चतुर्वेदी, जिलाध्यक्ष मधुसूदन शर्मा सहित सैकड़ों सपाई मौजूद रहे. सपाइयों ने सिकंदरा से साइकिल यात्रा की शुरुआत की जो बल्केश्वर मंदिर पर खत्म हुई.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप