आगरा में फायर आर्ट दिखाती विदेशी महिला आगरा: आगरा में नया साल का जश्न बड़े धूमधाम से मनाया गया. न्यू ईयर के उपलक्ष्य में एक विदेशी महिला ने सोमवार को आगरा में फायर आर्ट (Foreign woman shows fire art in Agra) भी दिखाई. इसे देखकर लोग हैरान रह गए.
आगरा में नए साल पर जमकर धमाल मचा. होटल,रेस्टोरेंट में रातभर जमकर जश्न मना. देशी-विदेशी पर्यटकों ने न्यू ईयर को अपनी-अपनी तरह सेलिब्रेट किया. वहीं आगरा में फतेहाबाद रोड पर एक विदेशी महिला ने बीती रात फायर आर्ट के करतब दिखाए. इसे देखने के लिए मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी.
फायर आर्ट के करतब दिखाने वाली विदेशी महिला ने बताया कि उनका नाम एन्न है. उन्हें फायर आर्ट पसंद है. लोगों में आग को लेकर भय होता है, लेकिन उन्हें आग से करतब दिखाना बेहद पसंद है. फायर आर्ट के लिए उन्होंने ट्रेनिंग ली है. वह एक रस्सीनुमा धागे में आग जलाकर उससे करतब दिखाती हैं. इस कला में जलने और झुलसने का भी खतरा रहता है. अब उन्हें डर नहीं लगता है.
उन्हें आग से खेलना पसंद हैं और यह उनके पसंदीदा कामों में से एक है. न्यू ईयर के जश्न के बीच उनके दोस्त ने फायर आर्ट दिखाने का आग्रह किया था. वहां लोगों की भीड़ जुटने लगी. लोगों ने हमारी आर्ट का सम्मान किया और तालियों से हमारा अभिवादन भी किया. लोगों के इस प्यार को देखकर हम बहुत खुश हैं. भारत में कला की कद्र की जाती है. यह देखकर हमें बहुत अच्छा लगा.
सोशल मीडिया तेजी से वायरल हो रहा वीडियो: न्यू ईयर पर विदेशी महिला का फायर आर्ट दिखाते हुए वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग इस वीडियो पर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं. फायर आर्ट देखने वाले लोगों ने अपने मोबाइल से वीडियो बनाकर कई सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर कर दिया है. इसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- रामलला की प्राण प्रतिष्ठा: वाराणसी में तैयार हो रहे पूजा के विशेष बर्तन, जल पात्र-कमंडल, पूजा थाली और श्रृंगी का बड़ा ऑर्डर मिला