आगराः उज्बेकिस्तान की रहने वाली सुलेमानोवामामोरा का ताजमहल से लौटने के दौरान मोबाइल ओला टैक्सी में छूट गया था. कीमती मोबाइल के गायब हो जाने से विदेशी पर्यटक काफी परेशान थी. विदेशी पर्यटक ने इसकी सूचना तुरंत पर्यटन पुलिस को दी. पर्यटक की शिकायत पर ओला कैब के ड्राइवर से मोबाइल बरामद कर उन्हें वापस कर दिया गया.
आगराः ताजमहल पर्यटन ने कराया विदेशी पर्यटक को फीलगुड - tajmahal news
उत्तर प्रदेश के आगरा में ताजमहल की सुरक्षा में तैनात पर्यटन पुलिस ने आगरा आने वाली विदेशी पर्यटक को गुड फील कराया. ताजमहल निहारने के लिए उज्बेकिस्तान से आगरा आई विदेशी पर्यटक का खोया हुआ मोबाइल ढूंढ़ कर वापस लौटा दिया है.
ताजमहल पर्यटन से खुश विदेशी पर्यटक.
विदेशी पर्यटक ने आगरा पर्यटन की किया तारीफ
- उज्बेकिस्तान से सुलेमानोवामामोरा आगरा ताजमहल निहारने आई थी.
- ताजमहल से लौटने के दौरान उनका एक लाख के कीमत का मोबाइल ओला टैक्सी में छूट गया था.
- सुलेमानोवामामोरा ने इसकी सूचना तुरंत पर्यटन पुलिस को दी. सूचना मिलते ही सीओ ताज सुरक्षा और पर्यटन पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की.
- पर्यटक की जानकारी के आधार पर ओला कैब की खोज शुरू की गई.
- आठ घंटे में ओला कैब चालक से मोबाइल बरामद कर पर्यटक को लौटा दी गई.
- अपने खोए हुए मोबाइल को पाकर पर्यटक काफी खुश दिखाई दी और उसने आगरा की पर्यटक पुलिस की जमकर तारीफ की.
ताज महल भ्रमण के बाद पर्यटक का मोबाइल ओला कैब में रह गया था. पर्यटक की शिकायत पर ओला कैब के ड्राइवर से मोबाइल बरामद कर उन्हें वापस कर दिया गया.
मोहसिन खान, सीओ ताज सुरक्षा