आगरा:ताजमहल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा है. वीडियो एक विदेशी पर्यटक ने शूट करके ट्वीट किया है. इसमें विदेशी पर्यटक ने लिखा है कि ताजमहल घूमने आने पर दिव्यांग पत्नी को गोद में लेकर 22 सीढ़ियां चढ़नी और उतरनी पड़ीं. मोहब्बत की निशानी देखने आने वाले दिव्यांग पर्यटक व्हीलचेयर के लिए मोहताज हैं. जबकि, दुनिया के टॉप मॉन्युमेंस्ट्स में से एक ताजमहल है. फिर भी ताजमहल पर व्हीलचेयर और रैंप क्यों नहीं है. ऐसे ही तमाम सवाल विदेशी पर्यटक ने उठाए हैं.
बता दें कि अमेरिका की न्यूयॉर्क सिटी के एडम वॉकर ने फोटो और वीडियो ट्वीट किए हैं. एक डाटा कंपनी में इंजीनियर एडम वॉकर ने छह जनवरी 2023 को ट्वीट किया है. एडम वॉकर की पत्नी केरल की हैं. एडम वॉकर अपनी पत्नी, साले और सलहज के साथ ताजमहल घूमने आए थे. उनकी सलहज दिव्यांग हैं. वीवीआईपी गेट से ताजमहल परिसर के लिए व्हीलचेयर मिल गई. जब ताजमहल मुख्य मकबरे जाने लगे तो वहां पर रैंप नहीं था. मुख्य गुंबद पर जाने के लिए सीढ़ियां हैं. दिव्यांग पर्यटकों के लिए रैंप की व्यवस्था नहीं है.
एडम वॉकर ने किए गए टवीट में कहा है कि दुनिया के टॉप मान्यूमेंट में से एक ताजमहल के मुख्य मकबरे पर पर दिव्यांग के लिए व्हीलचेयर ले जाने की व्यवस्था नहीं है. रैंप भी नहीं है. इसलिए, मेरे साले को अपनी दिव्यांग पत्नी को गोद में लेकर 22 सीढ़ियां चढ़नी और उतरनी पड़ी. विदेशी पर्यटक एडम वॉकर ने इसके फोटो और वीडियो भी शेयर किया है.
खूब ट्रेंड हो रहा वीडियो