आगरा: बुधवार सुबह ताजनगरी कोहरे की चादर में लिपट गई. 2021 में पहली बार बुधवार की सुबह जब कोहरा पड़ा तो सड़कों पर वाहनों की रफ्तार भी थम गई. ताजमहल आए पर्यटकों के फोटो फ्रेम से ताजमहल गायब हो गया. हालात ऐसे थे कि रॉयल गेट और सेंट्रल टैंक से ताजमहल दिखाई नहीं दे रहा था. इससे पर्यटक मायूस और परेशान हो गए. हालांकि पर्यटकों ने मौसम का आनंद लिया.
कोहरे की चादर में लिपटी ताजनगरी कोहरे का आनंद लेते पर्यटक. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अभी कई दिन कोहरा रहेगा और सर्दी भी खूब पड़ेगी. मौसम विभाग की ओर से शीतलहर चलने की संभावना भी जताई जा रही है.
हाईवे पर धीरे चल रहे वाहन
राहगीर राजेश शर्मा ने बताया कि यह इस साल का पहला कोहरा है. जिसके चलते गली, बस्ती और मोहल्लों में कुछ दिखाई नहीं दे रहा है. ऐसे में सड़क पर हालात बहुत खराब होंगे. कार चालक यूसुफ का कहना है कि कोहरे के चलते हाईवे पर सामने कुछ नहीं दिख रहा है. इस वजह से गाड़ी को बहुत धीरे-धीरे चलाना पड़ रहा है.
ट्रेन भी धीरे गुजर रही हैं
कोहरे की चादर से आसमान में सूरज भी ढक गया. सुबह साढे दस बजे तक आसमान में सूरज नजर नहीं आया. रेलवे ट्रैक पर भी ट्रेनें धीमी रफ्तार से गुजर रही हैं.
हेडलाइट जलाकर चला रहे गाड़ियां.