आगरा: जिले में लगातार बढ़ रही सर्दी का सितम देखने को मिल रहा है. सर्दी के प्रकोप से परेशान लोग अलाव जलाकर हाथ सेकते नजर आ रहे हैं. जिले में ठंड इतनी ज्यादा पड़ रही है, कि लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. वहीं कोहरे की धुंध के चलते वाहनों की रफ्तार भी थम सी गई है.
आगरा में कोहरे और धुंध की चादर से थमी वाहनों की रफ्तार - आगरा में कोहरा और धुंध
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में लगातार ठंड और कोहरे का असर देखने को मिल रहा है. सर्दी के सितम से परेशान लोग अलाव जलाकर हाथ सेंकते नजर आ रहे हैं. वहीं ठंड और कोहरे के चलते वाहनों की रफ्तार पर भी ब्रेक लगता दिख रहा है.
कोहरे और धुंध ने रोकी वाहनों की रफ्तार.
कोहरे से रुकी वाहनों की रफ्तार
- जिले में लगातार बढ़ रही ठंड और कोहरे का असर देखने को मिल रहा है.
- सर्दी के सितम से परेशान लोग अलाव जलाकर हाथ सेंकते नजर आ रहे हैं.
- ठंड और कोहरे के चलते वाहनों की रफ्तार पर भी ब्रेक लगता दिख रहा है.
- जिले में ठंड इतनी ज्यादा है कि लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है.
एक हफ्ते से हो रही बारिश के बाद ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. जिसके चलते शमसाबाद, फतेहाबाद, बाह, खेरागढ़ क्षेत्र में शीतलहर चल रही है. ठंड के चलते लोग घरों में कैद होने को मजबूर हैं. वहीं लोग सर्दी से बचने के लिए तरह-तरह के उपाय कर रहे हैं. बाइक से गुजरने वाले चालक जहां भी अलाव जलता देखते हैं, उसी स्थान पर रुककर हाथ सेंकने लगते हैं.