आगरा:ताज व्यू गार्डन का शनिवार को नजारा बदला हुआ दिखा. यहां दो दिवसीय मंडलील फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी के साथ ही आलू महोत्सव से चहल-पहल बढ़ गई है. जहां एक ओर तरह-तरह के फूल अपनी सुंदरता और खुशबू पर इतरा रहे हैं. वहीं, आलू की अलग-अलग प्रजातियों में विशेषता के आधार पर प्रतिस्पर्धा बनी हुई है. ताज व्यू गार्डन में हो रही इस फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी और आलू महोत्सव में पहले दिन ही स्थानीय लोगों की भी भीड़ पहुंची. आगरा के पहले आलू महोत्सव का उद्घाटन शनिवार को फतेहपुर सीकरी सांसद व भाजपा के किसान मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर ने किया. वहीं, मंडलीय फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी का उद्घाटन आगरा कमिश्नर अमित कुमार ने किया.
फल, शाकभाजी और पुष्प प्रदर्शनी के साथ ही आलू महोत्सव में आगंतुकों को लुभाने के लिए जगह-जगह सेल्फी प्वाइंट बनाए गए हैं. जिन्हें गेंदा, गुलाब और मौसम के दूसरे फूलों से सजाया गया. सेल्फी प्वाइंट्स में हाथी, घोड़े, कोरोना वायरस और मशरूम का स्टेचू हैं. फूलों से सजी डोली के साथ ही अन्य तमाम तरह के सेल्फी प्वाइंट बनाए गए हैं, जिससे प्रदर्शनी मोहक लगे. यहां पर आने वाले हर व्यक्ति का मनोरंजन हो सके.
प्रदर्शनी में लोगों के साथ ही बॉटनी और एग्रीकल्चर के स्टूडेंट्स को तमाम तरह के फल, फूल के साथ ही आलू की प्रजातियां भी देखने के लिए मिलीं. इससे उनका उत्साह दोगुना था. स्टूडेंट विनी का कहना था कि एक ही जगह पर इतने तरह के पुष्पों के पौधे मिलना मुश्किल है. इससे हमारा और ज्यादा ज्ञानवर्धन हो रहा है. वहीं, एग्रीकल्चर के स्टूडेंट सौरभ उपाध्याय का कहना था कि हमें आलू की तमाम प्रजातियों के बारे में विशेषज्ञों से जानकारी मिल रही है. यह हमारे बेहतर भविष्य के लिए बहुत अच्छा है. आगरा में आलू महोत्सव ऐसे ही रहना चाहिए.